3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE दिग्गज The Rock की Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में वापसी के बाद बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है

WWE
WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में द रॉक कर सकते हैं वापसी (Photo: WWE.com)

Stars Who Can Affected After The Rock Return: 6 जनवरी, 2025 को WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड होने वाला है। सभी इसे लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। फैंस को कुछ बड़े सरप्राइज मिलने की पूरी उम्मीद है। द रॉक (The Rock) के भी ऐतिहासिक शो में आने की पूरी संभावनाएं हैं। कहा जा रहा है कि वो रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच होने वाले ट्राइबल कॉम्बैट मैच में दखल दे सकते है। हालांकि, उनकी वापसी से कुछ स्टार्स को आगे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें द ग्रेट वन की Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में वापसी के बाद बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।

Ad

#3 WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में द रॉक की वापसी से सोलो सिकोआ के प्लान में हो सकता है बदलाव

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania XL के बाद लगातार लाइमलाइट में सोलो सिकोआ बने हुए हैं। उनकी नई ब्लडलाइन का दबदबा देखने को मिल रहा है। रोमन रेंस के साथ भी सोलो की राइवलरी अच्छी चल रही है। रॉक अगर वापस आ गए तो फिर उनके वर्चस्व में गिरावट देखने को मिल सकती है।

कंपनी ने सिकोआ के लिए कुछ अच्छे प्लान बनाए होंगे और वो भी रॉक के आने से प्रभावित हो सकते हैं। हो सकता है कि नई ब्लडलाइन को द ग्रेट वन लीड करने की जिम्मेदारी उठाएं। ऐसा हुआ तो फिर सिकोआ ग्रुप में रह सकते हैं या फिर छोड़ सकते हैं।

#2 WWE दिग्गज द रॉक की वापसी से रोमन रेंस को भी लग सकता है झटका

youtube-cover
Ad

Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच जबरदस्त ट्राइबल कॉम्बैट मैच होने वाला है। इस बात की संभावनाएं हैं कि मैच में रॉक वापसी कर रेंस के ऊपर हमला कर सकते हैं। इससे कहीं ना कहीं रोमन को बड़ा नुकसान होगा। उनके हाथ से ट्राइबल चीफ का पद और उला फाला चली जाएगी।

द रॉक के आने से Royal Rumble 2025 में भी रोमन रेंस को झटका लग सकता है। रोमन के मेंस रॉयल रंबल मैच जीतने की राह के बीच में द ग्रेट वन आ सकते हैं। रेंस को फिर कहीं ना कहीं रॉक से निपटने के लिए एक ही तरफ ध्यान केंद्रित करना पड़ेगा। दूसरी तरफ सोलो सिकोआ के साथ उनकी स्टोरी भी प्रभावित हो सकती है।

#1 WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में द रॉक की वापसी से कोडी रोड्स को हो सकती है दिक्कत

Ad

कोडी रोड्स की राइवलरी इस समय केविन ओवेंस के साथ चल रही है। Royal Rumble 2025 में दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच होने वाला है। द रॉक और कोडी के बीच वन-ऑन-वन मैच का इंतजार भी फैंस लंबे समय से कर रहे हैं।

Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में अगर द ग्रेट वन वापसी करते हैं तो फिर वो कोडी के लिए भी खतरा बन सकते हैं। ऐसे में रोड्स को केविन के साथ-साथ रॉक से निपटने के लिए डबल मेहनत करनी पड़ सकती है। वहीं आगामी टाइटल मुकाबले का नतीजा भी प्रभावित हो सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications