Stars Who Should Have Match With Jacob Fatu: WWE में नई ब्लडलाइन के सदस्य जेकब फाटू जबरदस्त काम कर रहे हैं। साल 2024 उनके लिए अच्छा रहा। उन्होंने अपने धमाकेदार एक्शन से खूब वाहवाही लूटी है। कंपनी ने खूंखार रेसलर को बड़ा पुश देने के पूरे संकेत दे दिए हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ भी बहुत जल्द उनका मैच देखने को मिलने वाला है। वैसे रेंस के साथ मुकाबले से पहले फाटू को कुछ अन्य बड़े सिंगल्स मैचों में हिस्सा लेना चाहिए। रोस्टर में कई खतरनाक स्टार्स हैं जिनके साथ उनका मुकाबला हो सकता है। इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनके साथ WWE को फाटू का मैच रेंस से पहले कराना चाहिए।#3 WWE रिंग में जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन की टक्कर होना तो बनता है View this post on Instagram Instagram Postपिछले साल के अंत में SmackDown के एक एपिसोड में जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन का आमना-सामना हुआ था। दोनों को देखते ही फैंस ने खूब चिल्लाना शुरू कर दिया था। अब सोचिए फाटू और स्ट्रोमैन का मुकाबला मौजूदा समय में होगा तो कितना मजा आएगा। WWE यूनिवर्स इस खास पल को देखने के लिए उत्सुक रहेगा। फाटू और स्ट्रोमैन की ताकत आप सभी रिंग में देख चुके हैं। भारी-भारकम ब्रॉन्सन रीड के साथ ब्रॉन का तगड़ा मैच रहा था। कुछ ऐसा ही उनका मैच जेकब फाटू के साथ भी हो सकता है। कंपनी को कहीं ना कहीं दोनों के बीच मैच बुक करना चाहिए। रोमन रेंस के साथ मुकाबले से पहले फाटू का स्ट्रोमैन से टकराना तो बनता है। #2 WWE दिग्गज जॉन सीना की वजह से जेकब फाटू को मिल सकता है फायदाजॉन सीना का रिटायरमेंट टूर शुरू हो चुका है। Raw के Netflix डेब्यू शो में आकर उन्होंने फैंस को सरप्राइज दिया था। अब वो इस साल कुछ उभरते हुए सुपरस्टार्स का सामना करने के लिए तैयार हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो जेकब फाटू के साथ उनका मैच बनता है।रोमन रेंस के खिलाफ मैच से पहले जॉन सीना का सामना अगर जेकब फाटू करेंगे तो फिर उनका मनोबल काफी बढ़ जाएगा। इससे बड़ी बात ये है कि सीना से वो काफी कुछ सीख सकते हैं। फ्यूचर में उन्हें इसका बहुत बड़ा फायदा मिल सकता है। #1 WWE सुपरस्टार जेकब फाटू का रोमन रेंस से पहले सीएम पंक से होना चाहिए मुकाबला View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। उनके और जेकब फाटू के बीच भी मुकाबला तगड़ा रहेगा। पंक को खतरनाक रेसलर्स की लिस्ट में गिना जाता है। रोमन रेंस के खिलाफ मैच से पहले फाटू अगर पंक से टकराएंगे तो कहीं ना कहीं ये बढ़िया कदम होगा।फाटू को पंक से काफी कुछ सीखने को मिल सकता है। आप सभी जानते हैं कि अनुभव के मामले में द बेस्ट इन द वर्ल्ड का कोई जवाब नहीं है। WWE को कहीं ना कहीं इसमें सोच विचार कर पंक और जेकब के बीच मैच जरूर बुक करना चाहिए।