WWE: WWE और UFC के साथ आने से TKO नाम की कंपनी का गठन किया गया है, जिसके अमल में आते ही दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन में उथल-पुथल मच गई है। डॉल्फ ज़िगलर (Dolph Ziggler) और शेल्टन बैंजामिन (Shelton Benjamin) जैसे दिग्गजों के अलावा कई अन्य नामी सुपरस्टार्स को रिलीज़ कर दिया गया है।वहीं कंपनी द्वारा हाल ही में 100 से ज्यादा लोगों का निकाला जाना दर्शा रहा है कि फिलहाल के लिए किसी की नौकरी सुरक्षित नहीं है। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि कितने और रेसलर्स को निकाला जा सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्हें WWE को रिलीज़ नहीं करना चाहिए।#)WWE के फ्यूचर मेगास्टार बन सकते हैं LA Knight View this post on Instagram Instagram Postएक समय था जब एलए नाइट, मैक्सिमम मेल मॉडल्स के मैनेजर के रूप में टीवी पर नज़र आते थे, लेकिन वो अब कुछ ही महीनों में फैंस के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। उनकी 'Yeah मूवमेंट' इस कदर सफल रही है कि क्राउड उनके मुंह से निकले लगभग हर एक शब्द को चीयर करता हुआ नज़र आता है।Payback 2023 में नाइट ने द मिज़ के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी, जिसके बाद जॉन सीना ने उनके प्रति सम्मान दिखाया था। एक दिग्गज से सराहना मिलना दर्शाता है कि नाइट का भविष्य बहुत शानदार रह सकता है। उनके पास माइक स्किल्स, इन-रिंग स्किल्स और फैंस से अच्छा तालमेल बैठाने की काबिलियत है। WWE को किसी हालत में इतने प्रतिभाशाली रेसलर को रिलीज़ नहीं करना चाहिए क्योंकि वो कंपनी के फ्यूचर मेगास्टार बन सकते हैं।#)कार्मेलो हेज View this post on Instagram Instagram Postकार्मेलो हेज ने साल 2021 में WWE को जॉइन किया था और केवल 2 साल के अंदर उनका NXT चैंपियन बनना दर्शाता है कि वो बेहद टैलेंटेड रेसलर हैं। उनका NXT टाइटल रन 170 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है और इस दौरान उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर, बैरन कॉर्बिन और ड्रैगन ली जैसे नामी सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया है।अब उनके सामने NXT No Mercy 2023 में इल्जा ड्रैगूनोव के खिलाफ अपनी बेल्ट को डिफेंड करने की चुनौती होगी। वो अकेले दम पर स्टोरीलाइंस को बिल्ड करना जानते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि ऐसे टैलेंटेड सुपरस्टार को कंपनी रिलीज़ करने का कोई विचार ना करे।#)लुडविग काइज़र View this post on Instagram Instagram Postद इम्पीरियम पिछले एक साल में WWE के सबसे डॉमिनेंट फैक्शंस में से एक के रूप में उभर कर सामने आया है। एक तरफ गुंथर ने हाल ही में सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन बने रहने के मामले में द हॉन्की टॉन्क मैन को पीछे छोड़ा है। हालांकि इस दौरान जियोवानी विंची को कुछ खास फेम नहीं मिल पाया, लेकिन लुडविग काइज़र ने जरूर सबको प्रभावित करने में सफलता पाई है।उनके चेहरे के हाव-भाव और प्रोमो कट करने का तरीका उन्हें बड़े हील के रूप में प्रदर्शित कर रहा होता है। इसके अलावा उन्होंने कई यादगार मैच लड़कर अपनी शानदार इन-रिंग स्किल्स से भी सबको अवगत कराया है। फिलहाल कहा जा सकता है कि भविष्य में काइज़र बड़े हील सुपरस्टार बन सकते हैं, लेकिन इसके लिए उनका कंपनी में बने रहना और अच्छे तरीके से बुक किया जाना बहुत जरूरी है।