3 चौंकाने वाले फैसले जो WWE जल्द ले सकती है

WWE, Jey Uso, Seth Rollins, Bron Breakker, Bronson Reed, Bloodline,
WWE में जे उसो लंबे समय तक आईसी चैंपियन बने रहेंगे? (Photo: WWE.com)

Surprising Decisions WWE Can Take: WWE में मौजूदा समय में सऊदी अरब में होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट Crown Jewel का बिल्ड-अप जारी है। इस वक्त वीकली शोज में कुछ बेहतरीन स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। साथ ही, जल्द ही WWE में कुछ बड़े मुकाबले होने वाले हैं। देखा जाए तो कंपनी समय-समय पर चौंकाने वाले फैसले लेकर फैंस को सरप्राइज देती रहती है और वो आने वाले समय में एक बार फिर ऐसा कर सकती है। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे चौंकाने वाले फैसलों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE जल्द ले सकती है।

Ad

3- WWE मोटर सिटी मशीन गन्स को नया टैग टीम चैंपियन बना सकती है

Ad

मोटर सिटी मशीन गन्स का इस हफ्ते SmackDown में डेब्यू हुआ। डेब्यू के बाद उन्होंने ट्रिपल थ्रेट मैच में ए टाउन डाउन अंडर और एंजल-बेर्टो को हराया। अब मोटर मशीन गन्स को ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में WWE टैग टीम चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच में DIY का सामना करने का मौका मिलेगा।

संभावना ज्यादा है कि मोटर सिटी मशीन गन्स यह मैच जीतकर ब्लडलाइन मेंबर्स टामा टोंगा और टांगा लोआ के खिलाफ टाइटल मैच में जगह बना सकते हैं। देखा जाए तो ब्लडलाइन ने मौजूदा समय में रोमन रेंस-जिमी उसो से दुश्मनी मोल ले ली है। ऐसा लग रहा है कि टोंगा ब्रदर्स को रेंस-उसो की वजह से ही टैग टीम चैंपियनशिप हारनी पड़ सकती है।

2- WWE में सैथ रॉलिंस को ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ संभावित मैच में हार मिल सकती है

Ad

सैथ रॉलिंस को ब्रॉन्सन रीड द्वारा किए खतरनाक हमले के बाद लंबे वक्त के लिए ब्रेक पर जाना पड़ा था। इसके बाद सैथ ने कई हफ्ते पहले वापसी करके रीड को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ लास्ट मॉन्स्टर स्टैंडिंग मैच में हार दिलाई थी। अब अगले हफ्ते Raw के लिए सैथ और रीड का फेस-ऑफ बुक कर दिया गया है।

संभव है कि इस फेस-ऑफ के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक किया जा सकता है। देखा जाए तो WWE ब्रॉन्सन रीड को मॉन्स्टर के रूप में बुक रही है लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मिली हार की वजह से उनके कैरेक्टर को नुकसान हुआ था। कंपनी इस चीज़ की भरपाई करने के लिए ब्रॉन्सन को सैथ के खिलाफ संभावित मैच में जीत के लिए बुक कर सकती है।

1- WWE Raw में अगले हफ्ते जे उसो को टाइटल रिटेन करने के लिए बुक करके लंबे समय तक चैंपियन बनाए रखा जा सकता है

Ad

जे उसो को इस हफ्ते Raw में ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ रीमैच में आईसी चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। देखा जाए तो ब्रॉन काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो यह मैच जीतकर एक बार फिर आईसी चैंपियन बन सकते हैं। हालांकि, यह मेन इवेंट जे का WWE में पहला सिंगल्स टाइटल रन है।

यही नहीं, पूर्व ब्लडलाइन मेंबर को आईसी चैंपियन बने हुए अभी केवल 25 दिन हुए हैं। यही कारण है कि WWE Raw में जे उसो को ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ जीत के लिए बुक कर सकती है और उन्हें लंबे समय तक आईसी चैंपियन बनाए रखा जा सकता है। अगर जे SmackDown में रोमन रेंस-जिमी उसो से रीयूनियन कर भी लेते हैं तो भी वो आईसी चैंपियन होने की वजह से Raw में नज़र आते रह सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications