Surprising Things Roman Reigns Should Do: रोमन रेंस (Roman Reigns) की WWE में वापसी हो चुकी है। उन्होंने Bad Blood में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ मिलकर जेकब फाटू और सोलो सिकोआ के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ने का चौंकाने वाला फैसला किया है। बता दें, हाल ही में रोमन का नया शेड्यूल जारी हुआ है और ऐसा लग रहा है कि वो आने वाले समय में नियमित रूप से टीवी पर दिखाई दे सकते हैं। इस दौरान रेंस को फैंस को सरप्राइज देकर उनका मनोरंजन करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि रोमन रेंस को WWE में भविष्य में जरूर करनी चाहिए।3- रोमन रेंस को WWE में यूएस चैंपियनशिप जीतना चाहिएरोमन रेंस अपने WWE करियर के दौरान एक मौके पर यूएस चैंपियन रहे हैं। देखा जाए तो रोमन मौजूदा समय में बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। यही कारण है कि सभी को ऐसा लगता है कि रेंस अपने रेसलिंग करियर में बचे समय में केवल वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने वाले हैं।इस वजह से असली ट्राइबल चीफ को आने वाले समय में यूएस चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री करके इस टाइटल को जीतते हुए सभी को सरप्राइज देना चाहिए। यह बात तो पक्की है कि रोमन रेंस के यूएस चैंपियन बनने से इस टाइटल की वैल्यू में इजाफा देखने को मिलेगा। साथ ही, यूएस चैंपियनशिप पिक्चर को लेकर रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा।2- रोमन रेंस को WWE Raw में जे उसो को कंफ्रंट करना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस मौजूदा समय में पार्ट टाइम सुपरस्टार बन चुके हैं और वो SmackDown में कभी-कभार ही दिखाई देते हैं। यही कारण है कि रोमन का Raw में जाना किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा। देखा जाए तो रेंस का रेड ब्रांड में जाने का मतलब भी बनता है और इस ब्रांड में उनके भाई जे उसो मौजूद हैं।अगर असली ट्राइबल चीफ आने वाले समय में Raw में जाकर जे उसो को कंफ्रंट करते हैं तो यह काफी चौंकाने वाला पल बन जाएगा। इसके बाद रोमन रेंस को जे उसो को मनमुटाव भुलाकर SmackDown में लौटने के लिए मनाना चाहिए। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि मेन इवेंट जे, रोमन की बात मानकर ब्लू ब्रांड में लौटते हैं या नहीं।1- रोमन रेंस का WWE SmackDown में नए ब्लडलाइन को अपनी तरफ कोशिश करना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postसभी रोमन रेंस को अपने साथियों को इक्ट्ठा करके एक बार फिर ब्लडलाइन तैयार करते हुए देखना चाहते हैं। देखा जाए तो SmackDown में इस वक्त सोलो सिकोआ ने टामा टोंगा, टांगा लोआ और जेकब फाटू के साथ नया ब्लडलाइन तैयार कर लिया है। सोलो ब्लू ब्रांड में रोमन के इन्फोर्सर रह चुके हैं।अगर रोमन SmackDown में सिकोआ को एक बार फिर उनके साथ आने के लिए मना लेते हैं तो नए ब्लडलाइन का कंट्रोल उनके हाथों में आ जाएगा। इस स्थिति में रेंस को पुराने ब्लडलाइन को इक्ट्ठा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, असली ट्राइबल चीफ का नए ब्लडलाइन के साथ आना एक हील मूव होगा। संभव है कि इस वजह से वो एक बार फिर फैंस की नज़रों में विलन बन सकते हैं।