3 बड़ी चीजें जो होने पर WWE में Roman Reigns के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं 

WWE, Roman Reigns, CM Punk, Seth Rollins, Paul Heyman, The Rock, John Cena,
रोमन रेंस को सावधान रहने की जरूरत है (Photo: WWE.com)

Things Create Problem For Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) की WWE टीवी पर वापसी हो चुकी है। रोमन ने Raw के आखिरी एपिसोड में रिटर्न करके सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और सीएम पंक पर अटैक किया था। ऐसा लग रहा है कि WrestleMania 41 के बिल्ड-अप के दौरान रेंस की इन दोनों सुपरस्टार्स से राइवलरी देखने को मिलने वाली है। देखा जाए तो ट्राइबल चीफ का रॉलिंस-पंक पर अटैक के बाद आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा, हालांकि, कुछ ऐसी चीजें हैं जो कि उनके लिए मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो होने पर WWE में रोमन रेंस के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

Ad

3- WWE में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का रोमन रेंस के खिलाफ हाथ मिलाना

Ad

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं। ये दोनों एक-दूसरे की हालत खराब करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं। हालांकि, अब इन दोनों सुपरस्टार्स की राइवलरी में रोमन रेंस की एंट्री हो चुकी है। देखा जाए तो सैथ, रोमन से भी नफरत करते हैं और पंक के मन में भी उनपर हुए अटैक के बाद रेंस के प्रति कड़वाहट पैदा हो गई होगी। अगर सीएम पंक और सैथ रॉलिंस अपना बदला लेने के लिए एक साथ आ जाते हैं तो यह ट्राइबल चीफ के लिए खतरे की घंटी होगी। देखा जाए तो रोमन का अकेले पंक-रॉलिंस का सामना करना आसान नहीं होगा और इन दोनों के खिलाफ भिड़ंत में उनकी हालत भी खराब हो सकती है।

2- पॉल हेमन का WWE में रोमन रेंस को धोखा देकर उनका साथ छोड़ना

Ad

रोमन रेंस मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। रोमन को इस पोजिशन पर पहुंचाने में पॉल हेमन का बड़ा हाथ रहा है और दिग्गज के साथ आने के बाद ही रेंस को बड़ी सफलता मिली थी। मौजूदा समय में हेमन द्वारा ट्राइबल चीफ को धोखा देने का खतरा बढ़ चुका है। बता दें, रोमन रेंस ने Raw में उस वक्त सीएम पंक पर अटैक किया था जब पॉल उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे थे। पॉल हेमन इससे शॉक हो गए थे और उन्हें पंक पर अटैक शायद पसंद नहीं आया था। संभव है कि हेमन इस वजह से रोमन रेंस को धोखा देकर सीएम पंक के साथ जा सकते हैं। यह रोमन के लिए बड़ा झटका होगा और वाइजमैन से अलग होने के बाद उन्हें WWE में एक बार फिर संघर्ष करना पड़ सकता है।

1- WWE में कोडी रोड्स से निपटने के बाद द रॉक-जॉन सीना का रोमन रेंस के पीछे पड़ना

जॉन सीना ने द रॉक के साथ आकर हील टर्न ले लिया है और इन दोनों का ध्यान कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल जीतने पर है। संभव है कि सीना को WrestleMania 41 में कोडी की बादशाहत खत्म करने में भी कामयाबी मिल सकती है। देखा जाए तो रोमन रेंस अतीत में जॉन के दुश्मन रह चुके हैं। वहीं, रॉक ने Raw Netflix प्रीमियर पर रोमन को जरूर एक्नॉलेज किया था लेकिन वो मौजूदा समय में विलेन बन चुके हैं। इस वजह से संभव है कि फाइनल बॉस और सीनेशन लीडर WWE में रोड्स से निपटने के बाद रेंस के पीछे पड़ सकते हैं। इस स्थिति में रोमन रेंस का बचना मुश्किल होगा और दोनों दिग्गज उनकी हालत खराब करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications