3 बड़ी चीज़ें जो पूर्व WWE चैंपियन Bobby Lashley के AEW में डेब्यू के बाद हो सकती हैं 

WWE, AEW, Bobby Lashley, Jon Moxley,
पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की AEW में जॉन मोक्सली से होगी टक्कर? (Photo: WWE.com)

Things Can Happen After Bobby Lashley AEW Debut: बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने इस साल WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की जगह इसे छोड़ने का फैसला किया था। अब बॉबी ने AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। ऐसा लग रहा है कि लैश्ले का जल्द ही WWE की दुश्मन कंपनी में डेब्यू कराया जा सकता है। इस बात की काफी संभावना है कि लैश्ले के AEW में डेब्यू के बाद कुछ जबरदस्त चीज़ें हो सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के AEW में डेब्यू के बाद हो सकती हैं।

Ad

3- पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के AEW में डेब्यू के बाद उन्हें जॉन मोक्सली टारगेट कर सकते हैं

youtube-cover
Ad

जॉन मोक्सली एक वक्त WWE में डीन एंब्रोज के रूप में परफॉर्म किया करते थे। बता दें, बॉबी लैश्ले ने जॉन के इस कंपनी में आखिरी शो के दौरान उनपर खतरनाक हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया था। यही कारण है कि लैश्ले के AEW में डेब्यू के बाद सबसे पहले मोक्सली उन्हें टारगेट करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

देखा जाए तो जॉन AEW में बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। यही कारण है कि द अलमाइटी को इस कंपनी में जॉन मोक्सली के साथ फिउड करने से काफी फायदा हो सकता है। यही नहीं, बॉबी लैश्ले इस संभावित फिउड के दौरान मोक्सली को हराकर AEW में अपने करियर की धमाकेदार शुरूआत करना चाहेंगे।

2- बॉबी लैश्ले AEW में हर्ट बिजनेस का रीयूनियन करा सकते हैं

Ad

जैसा कि हमने बताया कि बॉबी लैश्ले के AEW में डेब्यू के बाद उनका जॉन मोक्सली से सामना हो सकता है। देखा जाए तो जॉन AEW में ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब नाम के फैक्शन का हिस्सा हैं। मोक्सली, लैश्ले के संभावित फिउड के दौरान उनपर दबदबा बनाने के लिए अपने फैक्शन की मदद लेते हुए भी दिखाई दे सकते हैं।

इस चीज़ को काउंटर करने के लिए बॉबी भी अपना ग्रुप तैयार कर सकते हैं। द अलमाइटी WWE में शैल्टन बेंजामिन, MVP और सेड्रिक एलेक्जेंडर के साथ हर्ट बिजनेस नाम के फैक्शन का हिस्सा हुआ करते थे। बता दें, शैल्टन और MVP का AEW में डेब्यू हो चुका है। इस बात की काफी संभावना है कि बॉबी लैश्ले डेब्यू के बाद जल्द ही बेंजामिन और MVP के साथ रीयूनियन करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

1- बॉबी लैश्ले को AEW में ब्रॉक लैसनर की तरह बुकिंग दी जा सकती है

Ad

बॉबी लैश्ले की अपने करियर के दौरान ब्रॉक लैसनर से तुलना होती रही है। WWE में बॉबी और ब्रॉक के बीच फिउड भी देखने को मिला था। इस दौरान लैश्ले कुछ मौकों पर लैसनर को हराने में कामयाब भी रहे थे। देखा जाए तो AEW को लैसनर जैसे रेसलर की काफी जरूरत है।

द अलमाइटी, बीस्ट की तरह ही काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और वो ब्रॉक लैसनर का रोल काफी अच्छे से निभा सकते हैं। यही कारण है कि AEW बॉबी लैश्ले के डेब्यू के बाद उन्हें ताकतवर दिखाते हुए लैसनर की तरह बुकिंग दे सकती है। यही नहीं, बॉबी को डेब्यू के कुछ महीनों के अंदर ही वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए बुक किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications