Things Can Happen If Roman Reigns Team Lose: WWE ने इस साल Survivor Series के लिए बहुत बड़ा मेंस WarGames मैच बुक कर दिया है। इस मुकाबले में रोमन रेंस (Roman Reigns), सीएम पंक (CM Punk), द उसोज़ और सैमी ज़ेन का सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, ब्रॉन्सन रीड और टोंगा ब्रदर्स से सामना होना है। इस मैच के खतरनाक होने की उम्मीद है। साथ ही, इस मुकाबले में बाहरी दखल भी देखने को मिल सकता है। देखा जाए तो सोलो की हील टीम काफी ताकतवर नज़र आ रही है और वो मेंस WarGames मैच में रोमन की टीम को हराने का कारनामा भी कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE Survivor Series 2024 में रोमन रेंस की टीम के मेंस WarGames मैच हारने की स्थिति में हो सकती हैं।3- WWE Survivor Series 2024 में मेंस WarGames मैच में हार मिलने पर सीएम पंक के साथ दुश्मनी शुरू कर सकते हैं रोमन रेंस View this post on Instagram Instagram Postपॉल हेमन ने रोमन रेंस की मेंस WarGames टीम में सीएम पंक को 5वां मेंबर बनाया है। SmackDown के आखिरी एपिसोड में रोमन के हाव-भाव को देखकर ऐसा लगा कि वो इससे बिल्कुल खुश नहीं हैं। इस वजह से संभव है कि मेंस WarGames मैच में हार मिलने पर रेंस इसका जिम्मेदार पंक को ठहराते हुए उनके साथ दुश्मनी की शुरूआत कर सकते हैं।यही नहीं, रोमन रेंस का अपने वाइजमैन पॉल हेमन पर भी गुस्सा फूट सकता है। हेमन, सीएम पंक के मैनेजर बनकर उनके रोमन रेंस के खिलाफ राइवलरी का रोमांच और भी बढ़ा सकते हैं। इसके बाद किसी बड़े इवेंट के लिए रोमन रेंस vs सीएम पंक का सिंगल्स मुकाबला बुक किया जा सकता है।2- सोलो सिकोआ WWE में रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ पद के लिए चुनौती दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि Survivor Series 2024 में मेंस WarGames मैच में असली और नए ब्लडलाइन का मुकाबला होने वाला है। अगर सोलो सिकोआ का ग्रुप यह मुकाबला जीत जाता है तो वो खुद को बेहतर ब्लडलाइन साबित कर लेंगे। इससे सोलो का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।देखा जाए तो सोलो सिकोआ जहां खुद को ट्राइबल चीफ कहते हैं, वहीं रोमन रेंस को असली ट्राइबल चीफ कहा जाने लगा है। सोलो को यह चीज पसंद नहीं है। संभव है कि सिकोआ मेंस WarGames मैच जीतने के बाद रोमन को ट्राइबल चीफ पद की चुनौती दे सकते हैं जहां इस संभावित मुकाबले को जीतने वाला स्टार अनडिस्प्यूटेड ट्राइबल चीफ बन जाएगा।1- मेंस WarGames मैच में हार के बाद निराश होकर रोमन रेंस असली ब्लडलाइन मेंबर्स को WWE में अपने रास्ते-रास्ते जाने के लिए कह सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस WWE Crown Jewel में द उसोज़ के साथ टीम के रूप में लड़ने के बावजूद सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और टामा टोंगा से हार गए थे। अगर रोमन Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच में भी हार जाते हैं तो इससे वो काफी ज्यादा निराश हो सकते हैं। देखा जाए तो असली ब्लडलाइन के रीयूनियन से पहले सैमी ज़ेन और जे उसो अपने सिंगल्स करियर में अच्छा कर रहे थे।यही कारण है कि रोमन रेंस WarGames मैच हारने के बाद इन दोनों को अपने-अपने रास्ते जाने के लिए कह सकते हैं। यही नहीं, रेंस अपने भाई जिमी उसो को भी उनसे अलग होकर अपने करियर की फ्रेश शुरूआत करने के लिए कह सकते हैं। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि ये सभी सुपरस्टार्स, रोमन रेंस का साथ छोड़ने के लिए तैयार होते हैं या नहीं।