Things Can Make Fans Not Forget WWE Bad Blood: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट बैड ब्लड (Bad Blood) है जिसका आयोजन 5 अक्टूबर को होने वाला है। इस इवेंट के लिए अभी तक 3 बड़े मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, यह पहला मौका है जब कंपनी Bad Blood का आयोजन करने वाली है। यही कारण है कि इस प्रीमियम लाइव इवेंट को यादगार बनाने के लिए इसमें कुछ जबरदस्त चीज़ें बुक करनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 धमाकेदार चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE Bad Blood में होने पर फैंस इसे लंबे समय तक शायद ही भूल पाएंगे।3- फिन बैलर का WWE Bad Blood में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच में डीमन की वापसी कराना View this post on Instagram Instagram Postफिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट कुछ महीने पहले तक एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हुआ करते थे। हालांकि, मौजूदा समय में ये दोनों कट्टर दुश्मन बन चुके हैं। बैलर और प्रीस्ट के बीच Bash In Berlin के लिए सिंगल्स मैच भी बुक कर दिया गया है और इस मुकाबले के काफी खतरनाक होने की उम्मीद की जा रही है।फिन vs डेमियन मैच को लेकर पहले ही काफी हाइप क्रिएट हो चुका है। अगर फिन बैलर इस मुकाबले के लिए डीमन के रूप में वापसी करते हैं तो इससे डेमियन प्रीस्ट के साथ-साथ फैंस भी चौंक जाएंगे। देखा जाए डीमन को करीब डेढ़ सालों बाद मैच लड़ते हुए देखना यादगार पल होगा और इस वजह से फैंस Bad Blood को लंबे समय तक शायद ही भूल पाएंगे।2- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस की Hell In A Cell मैच के दौरान वापसी होनासैथ रॉलिंस Raw के एक एपिसोड के दौरान सीएम पंक से फाइट करना चाहते थे। हालांकि, ब्रॉन्सन रीड ने आकर रॉलिंस पर खतरनाक हमला कर दिया था। सैथ तभी से ही टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। बता दें, Bad Blood के लिए पंक vs ड्रू मैकइंटायर का Hell In A Cell मैच बुक कर दिया गया है और यह मुकाबला मेन इवेंट में होने की अफवाहें हैं।देखा जाए तो सैथ रॉलिंस वापसी के बाद ब्रॉन्सन रीड से बदला लेने के अलावा सीएम पंक के साथ भी दुश्मनी जारी रखना चाहेंगे। अगर सैथ Bad Blood में वापसी करते हुए सबसे पहले पंक को टारगेट करते हैं तो इससे Hell In A Cell मैच देखने का मजा दोगुना हो जाएगा। यही नहीं, रॉलिंस दखल देकर मुकाबले का धमाकेदार अंत कराते हुए शो को यादगार बना सकते हैं।1- WWE Bad Blood में सैमी ज़ेन का गुंथर के टाइटल रन का एक बार फिर अंत कर देना View this post on Instagram Instagram Postसैमी ज़ेन मौजूदा समय में Raw में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि रिंग जनरल जल्द ही ज़ेन के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए तैयार हो सकते हैं। संभव है कि इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स का संभावित टाइटल मैच Bad Blood के लिए बुक किया जा सकता है।देखा जाए तो सैमी ज़ेन ने WWE WrestleMania XL में गुंथर के ऐतिहासिक आईसी चैंपियनशिप रन का अंत किया था। अगर सैमी Bad Blood में संभावित मैच में भी रिंग जनरल के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन का अंत कर देते हैं तो इस चीज़ की आने वाले लंबे समय तक चर्चा की जाएगी। संभावना ज्यादा है कि अधिकतर फैंस को ज़ेन का बेबीफेस होने के बावजूद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना पसंद नहीं आएगा।