Drew Mcintyre: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के बाद से ही टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। बता दें, WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट मनी इन द बैंक (Money in the Bank) का आयोजन यूके में होना है और मैकइंटायर यूके के ही रहने वाले हैं। यही कारण है कि संभव है कि ड्रू मैकइंटायर की इस इवेंट के जरिए वापसी कराई जा सकती है।देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। अगर वो Money in the Bank 2023 के जरिए वापसी करते हैं तो उन्हें होमटाउन क्राउड द्वारा जबरदस्त तरीके से चीयर किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि ड्रू मैकइंटायर WWE Money in the Bank 2023 में वापसी होने की स्थिति में कर सकते हैं।3- WWE Money in the Bank 2023 में वापसी के बाद गुंथर के साथ दुश्मनी जारी रख सकते हैं ड्रू मैकइंटायरChris The Wrestling Informer@Thewrestlingin1BREAKING : WWE is preparing the return of Drew McIntyre ! First as a face in order to get him into a program with Gunther for the Intercontinental title with a match at SummerSlam been mentioned, however a heel turn is still discussing for later this year.304BREAKING : WWE is preparing the return of Drew McIntyre ! First as a face in order to get him into a program with Gunther for the Intercontinental title with a match at SummerSlam been mentioned, however a heel turn is still discussing for later this year. https://t.co/slTpXRPuJkजैसा कि हमने बताया कि ड्रू मैकइंटायर WrestleMania 39 में आखिरी बार दिखाई दिए थे। इस इवेंट में वो शेमस और गुंथर के साथ आईसी चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा थे। इस मैच में गुंथर ने ड्रू मैकइंटायर को पिन करके अपना आईसी टाइटल रिटेन किया था।देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर उन्हें मिली इस हार का जरूर बदला लेना चाहेंगे। यही कारण है कि अगर ड्रू मैकइंटायर की Money in the Bank इवेंट में वापसी होती है तो वो गुंथर पर हमला करते हुए उनके साथ दुश्मनी जारी रख सकते हैं। इसके बाद WWE गुंथर vs ड्रू मैकइंटायर का आईसी चैंपियनशिप मैच बुक करने का फैसला कर सकती है।2- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर वापसी के बाद सैथ रॉलिंस पर अटैक कर सकते हैंPrince@thwrestleprinceTwo scenarios for MITB/Summerslam:Option 1: Seth Rollins vs Finn Balor, Seth retains, Drew McIntyre returns and attacks Rollins, leading to a Summerslam matchOption 2: Seth Rollins vs Finn Balor/Drew McIntyre, Seth Retains, Bron attacks Rollins, leading to a Summerslam match141Two scenarios for MITB/Summerslam:Option 1: Seth Rollins vs Finn Balor, Seth retains, Drew McIntyre returns and attacks Rollins, leading to a Summerslam matchOption 2: Seth Rollins vs Finn Balor/Drew McIntyre, Seth Retains, Bron attacks Rollins, leading to a Summerslam match https://t.co/rQRfG6pWPtरिपोर्ट्स की माने तो ड्रू मैकइंटायर की WWE में हील के रूप में वापसी हो सकती है। अगर यह रिपोर्ट सच है तो ड्रू मैकइंटायर वापसी के बाद किसी बेबीफेस सुपरस्टार को टारगेट करते हुए दिखाई दे सकते हैं। देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर को WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीते हुए भी काफी समय हो चुका है।बता दें, सैथ रॉलिंस एक बेबीफेस सुपरस्टार हैं और वो Money in the Bank इवेंट में अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई दे सकते हैं। यही कारण है कि अगर ड्रू मैकइंटायर की इस इवेंट में हील के रूप में वापसी होती है तो संभव है कि वो मैच के बाद सैथ रॉलिंस पर हमला करके उनके खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में जगह बना सकते हैं।1- WWE Money in the Bank लैडर मैच में किसी सुपरस्टार की जगह लेकर ब्रीफकेस जीत सकते हैं ड्रू मैकइंटायरJunior@Juniorwashere2Do you Guys Think Drew McIntyre Will Return At Money in the bank?7Do you Guys Think Drew McIntyre Will Return At Money in the bank? https://t.co/XUmGS9XArHड्रू मैकइंटायर अपने करियर में अभी तक Money in the Bank लैडर मैच नहीं जीत पाए हैं। इस वजह से संभव यह भी है कि ड्रू मैकइंटायर Money in the Bank 2023 में वापसी के बाद मेंस लैडर मैच में शामिल किसी सुपरस्टार पर हमला करके मुकाबले में उनकी जगह ले सकते हैं। बता दें, ब्रॉक लैसनर MITB 2019 में कुछ ऐसा ही करते हुए दिखाई दिए थे।ब्रॉक लैसनर ने इस मैच को जीतते हुए MITB ब्रीफकेस भी हासिल कर लिया था। यही कारण है कि अगर ड्रू मैकइंटायर इस साल होने जा रहे मेंस Money in the Bank लैडर मैच में शामिल होते हैं तो इस बात की काफी संभावना है कि वो यह मैच जीतने में कामयाब रहेंगे। अगर ऐसा होता है तो यह इस साल MITB इवेंट के सबसे चौंकाने वाले पलों में से एक बन जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।