WWE ने रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में अपने काम और कहानियों से फैंस को एंटरटेन करने का असफल प्रयास किया। ऐसा इसलिए है क्योंकि Raw की रेटिंग्स साल में दूसरी बार सबसे कम आई हैं। वहीं SmackDown में एक अच्छे मेन इवेंट का बेहद खराब अंत हुआ जो सही नहीं था।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने सबसे अच्छे रिएक्शन दिएइन स्थितियों को देखते हुए कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें करके ही WWE अपने शो में एंटरटेनमेंट और एक्साइटमेंट को बरकरार रख पाएगी। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन चीजों पर जो इस हफ्ते के शोज में होनी चाहिए। इनके ना होने से कंपनी को कुछ हद तक नुकसान हो सकता है।#3 WWE Raw में मेस और टी बार को टैग टीम बैटल रॉयल जीतना चाहिएMonday on #WWERaw! 👊 @AlexaBliss_WWE welcomes @QoSBaszler to "Alexa's Playground"✍️ @fightbobby and @DMcIntyreWWE sign on the dotted line👊 Five teams collide in a high-stakes Tag Team Battle Royal pic.twitter.com/5H9Ija7W7w— WWE (@WWE) June 5, 2021Raw में एक टैग टीम बैटल रॉयल होने वाला है जिसमें कुछ टीम्स हिस्सा लेंगी। इनमें टीम आरकेब्रो, वाइकिंग रेडर्स, मेस एवं टी बार, न्यू डे एवं लूचा हाउस पार्टी शामिल हैं। रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल की टीम अच्छा काम कर रही है लेकिन कंपनी उनके और एजे स्टाइल्स तथा ओमोस के बीच एक मैच को बड़े इवेंट के लिए बचा सकती है।ये भी पढ़ें: WWE ने Raw के लिए किया खतरनाक मैच का किया ऐलान, दो दिग्गजों के बीच होगा कॉन्ट्रैक्ट साइनवाइकिंग रेडर्स इस समय टैग टीम डिवीजन में वो फायदा नहीं उठा पाएंगे जो उन्हें चाहिए और न्यू डे तो कई बार टैग टीम चैंपियंस रहे हैं। लूचा हाउस पार्टी को हमेशा ही एक एनहांसमेंट टैलेंट के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में मेस और टी बार को एक मौका देकर WWE Raw के टैग टीम डिवीजन को लाभ पहुँचाना चाहेगी।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा View this post on Instagram A post shared by T-BAR (@tbarretribution)कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!