3 चीजें जो WWE Raw में The Bloodline की स्टोरी में देखने को मिल सकती हैं

WWE Raw में मचेगा धमाल जब द ब्लडलाइन की होगी दस्तक (Photos: WWE.com)
क्या WWE Raw में ब्लडलाइन देगा दस्तक? (Photos: WWE.com)

The Bloodline WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का अगला एपिसोड शानदार होने वाला है। इस शो में जे उसो (Jey Uso) अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। वहीं शो के बाद डार्क मैच में सोलो सिकोआ और कोडी रोड्स के बीच एक मैच एडवर्टाइज किया गया है। इस मैच का अर्थ है कि द ब्लडलाइन भी वहां मौजूद होगी। ऐसे में यह संभव है कि बाकी के पूर्व ब्लडलाइन मेंबर्स भी शो में नजर आ जाएं। इसमें रोमन रेंस का नाम सबसे खास है। SmackDown के पिछले एपिसोड को देखते हुए आइए जानते हैं कि कौन सी हैं वह तीन चीजें जो WWE Raw में द ब्लडलाइन की स्टोरी में देखने को मिल सकती हैं।

Ad

#3 द ब्लडलाइन के चलते WWE Raw में अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हार सकते हैं जे उसो

youtube-cover
Ad

जे उसो पिछले SmackDown एपिसोड में नजर आए थे। यहां उनका सोलो सिकोआ से एक सैगमेंट हुआ था, जिसमें पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ने यीट मास्टर को उन्हें एक्नॉलेज करने को कहा था। जे ने ऐसा करने से मना कर दिया था। इसके साथ ही रोमन के राइट हैंड मैन का जेकब फाटू के साथ भी एक पल हुआ था। ऐसे में संभव है कि यह ग्रुप आकर जे उसो के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में दखल दें, जिसका फायदा उठाकर पूर्व चैंपियन और जे के विरोधी ब्रॉन ब्रेकर मैच और टाइटल जीत जाएं। यह एक बड़ा हैरान करने वाला पल होगा, लेकिन इसका उलट भी हो सकता है।

#2 रोमन रेंस चौंकाने वाले तरीके से WWE Raw में आकर जे उसो की मदद कर सकते हैं

youtube-cover
Ad

जे उसो और रोमन रेंस पिछले SmackDown एपिसोड के दौरान बैकस्टेज मिले थे, जहां असली ट्राइबल चीफ ने कहा था कि उन्हें और सबको यीट मास्टर पर गर्व है। अब अगर द ब्लडलाइन नजर आकर जे को नुकसान पहुंचाना चाहेगी, तो उनके हाथों पिछले SmackDown में हमले का शिकार हुए रोमन और जिमी उसो नजर आ सकते हैं। वो आकर ना सिर्फ मैच के दौरान जे की मदद कर सकते हैं बल्कि उसके बाद भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को हमले से बचा सकते हैं। यह इस बात का सबूत होगा कि दो सप्ताह पहले तक जे के साथ जुड़ने से मना करने वाले रोमन अब बदल गए हैं। अगर रोमन, जिमी और जे इस पल के बाद गले मिले तो पॉप का अंदाजा लगाना मुश्किल है।

#1 रोमन रेंस WWE Raw में जे उसो और सैमी ज़ेन से माफी मांग सकते हैं

youtube-cover

जे उसो तो SmackDown में दिखाई दिए थे लेकिन 'हॉनरेरी उस' सैमी ज़ेन वहां पर नहीं मौजूद थे। सैमी एक समय पर रोमन की ब्लडलाइन का हिस्सा थे लेकिन रोमन के साथ हुए बुरे अनुभव के चलते वह ग्रुप से दूर चले गए थे। पूर्व NXT स्टार ने कुछ समय पहले तक गुंथर से उनकी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने का प्रयास किया था लेकिन वह नाकाम रहे थे। इस समय वह एक स्टोरी की तलाश कर रहे हैं और अगर रोमन रेंस आकर उनसे माफी मांग लेते हैं, तथा जे उसो से भी अपनी गलती को स्वीकार करते हुए माफी की अपील करते हैं, तो उससे सैगमेंट और पल बेहद शानदार हो जाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications