Things John Cena Should Do After Win Title: WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना (John Cena) का बड़ा मैच होने वाला है। वो नाईट 2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। दोनों ही जबरदस्त स्टार्स हैं और इसी वजह किसी एक को विजेता के रूप में चुनना बेहद कठिन है। हालांकि, जॉन 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच सकते हैं। जॉन अगर चैंपियन बन गए, तो उन्हें कुछ चीजें जरूर करनी होगी। इस आर्टिकल में हम 3 चीजों के बारे में बात करेंगे, जो जॉन सीना को WrestleMania 41 में WWE चैंपियन बनने की स्थिति में करनी चाहिए।
3-WWE दिग्गज जॉन सीना को लगातार मैच लड़ना चाहिए और चैंपियनशिप दांव पर लगाना चाहिए
जॉन सीना अपने करियर के आखिरी समय पर हैं और वो 2025 के अंत के साथ रिटायर हो जाएंगे। देखा जाए तो जॉन के पास सिर्फ 8 महीने है और इसी वजह से वो फैंस को ज्यादा से ज्यादा एंटरटेनमेंट देने की कोशिश करना चाहेंगे। जॉन अगर WrestleMania 41 में चैंपियन बन जाते हैं, तो फिर उन्हें आने वाले शोज़ में लगातार टाइटल को दांव पर लगाना चाहिए। सीना को न सिर्फ प्रीमियम लाइव इवेंट बल्कि साप्ताहिक शोज़ में भी लड़ना चाहिए।
जॉन का रिटायरमेंट टूर इससे यादगार बन जाएगा। 2025 का चौथा महीना शुरू हो गया है लेकिन अब तक जॉन ने सिर्फ 2 ही मैचों में हिस्सा लिया है। जॉन को अपने रेसलिंग करियर के बचे हुए महीनों में ऐसा नहीं करना चाहिए और चैंपियन बनने की स्थिति में टाइटल को डिफेंड करते हुए अपना वर्चस्व कायम करना चाहिए।
2- WWE दिग्गज जॉन सीना को अपना पुराना स्पिनर बेल्ट वापस लाना चाहिए
जॉन सीना ने पहली बार WWE चैंपियनशिप जीतने के बाद बहुत बड़ा बदलाव किया था। वो स्पिनर चैंपियनशिप बेल्ट को लेकर आए थे। यह फैंस को पसंद नहीं आया था और उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। हालांकि, समय के साथ यह WWE इतिहास के सबसे आकर्षक बेल्ट में से एक बन गया। जॉन ने कुछ हफ्तों पहले अपने प्रोमो के दौरान स्पिनर बेल्ट के बारे में बात की थी।
सीना ने बताया था कि कैसे WWE चैंपियनशिप का नया डिजाइन लाना फैंस को पसंद नहीं आया था। जॉन सीना अभी हील हैं और वो फैंस को गुस्सा दिलाने के लिए हर वो कदम उठाएंगे, जो उन्हें सही लगेगा। जॉन अगर WrestleMania 41 प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए, तो फिर वो स्पिनर बेल्ट वापस ला सकते हैं। जॉन को विलेन के रूप में यह जरूर करना चाहिए। इससे उनका रन काफी रोचक बन जाएगा।
1- WWE में जॉन सीना को अपना फैक्शन तैयार करके डॉमिनेट करना चाहिए
जॉन सीना ने द रॉक और ट्रैविस स्कॉट से हाथ मिला लिया है, यह बात सभी को पता है। हालांकि, रॉक और ट्रैविस का लगातार WWE टीवी पर नज़र आना संभव नहीं है। इसी वजह से जॉन सीना अपना एक फैक्शन तैयार कर सकते हैं। रोमन रेंस ने अपने ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन के दौरान द ब्लडलाइन को तैयार किया था और फिर काफी साल तक डॉमिनेट किया था। जॉन यह बात कह चुके हैं कि वो चैंपियनशिप के साथ ही रिटायर होंगे और इसे घर लेकर जाएंगे।
जॉन सीना को अगर अपनी बात को सच करना है, तो फिर चैंपियन बनने के बाद हर बार टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन करना होगा। इस मामले में दिग्गज को कुछ स्टार्स की मदद की जरूरत होगी। जॉन इसी के चलते WrestleMania के बाद अपना एक हील फैक्शन तैयार कर सकते हैं। इससे न सिर्फ जॉन का टाइटल रन रोचक बन जाएगा, बल्कि उनके साथ फैक्शन में काम करने वाले स्टार्स को भी फायदा मिलेगा।