3 चीजें जिनकी वजह से WWE में John Cena और Cody Rhodes की राइवलरी धीमी पड़ती जा रही है

WWE
Elimination Chamber में जॉन सीना ने लिया था हील टर्न (Photo: WWE.com)

Things making John Cena-Cody Rhodes Rivalry Slow Down: WWE Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना (John Cena) ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लेकर माहौल बना दिया था। तब लगा कि अब तो सीना और रोड्स की राइवलरी में बवाल कटेगा लेकिन ऐसा कुछ दिख नहीं रहा है। फैंस की उम्मीदों पर अभी तक ज्यादा ये दोनों खरे नहीं उतर पाए हैं। लग रहा है कि ट्रिपल एच भी कोडी और सीना के भरोसे चल रहे हैं। वो शायद ज्यादा दिमाग नहीं लगा रहे हैं। ऐसा है तो फिर ये चिंता का विषय है। इस आर्टिकल में हम उन तीन चीजों की बात करेंगे जिनकी वजह से WWE में सीना और रोड्स की राइवलरी धीमी पड़ती जा रही है।

Ad

#3 WWE Raw में लगातार दो हफ्तों में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच ब्रॉल नहीं हुआ

Ad

Raw में लगातार दो हफ्तों से जॉन सीना और कोडी रोड्स का आमना-सामना हो रहा है। Elimination Chamber में सीना ने अपना विलेन अवतार दिखाया था और अगर ये जारी रहता तो सोचिए रोमांच सातवें आसमान पर पहुंच जाता। सीना बस फैंस को ही दोष दे रहे हैं। वहीं कोडी उनकी हालत खराब करने का दावा कर रहे हैं।

इतनी खतरनाक राइवलरी में फैंस हमेशा लड़ाई ही देखना चाहते हैं। दोनों अगर एक-दूसरे के ऊपर टूट पड़ते तो ये चीज अच्छी रहती। ब्रॉल तो छोड़िए कोडी और सीना ने फाइट को लेकर एक कदम आगे भी नहीं बढ़ाया है। ये एक बहुत बड़ा कारण है जिसकी वजह से इनकी राइवलरी धीमी पड़ रही है।

#2 WWE Elimination Chamber 2025 के बाद द रॉक कहां गायब हो गए?

Ad

रोड टू WrestleMania 41 को बेहतरीन बनाने का श्रेय द रॉक को जाता है। उनके इशारे पर ही जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हमला किया। अब जब चीजों को आगे बढ़ाना चाहिए था तो द ग्रेट वन गायब हो गए हैं। आलम ये है कि उनका नाम तक किसी के द्वारा नहीं लिया जा रहा है।

कोडी और सीना की फ्यूड में रॉक को लगातार बने रहना चाहिए था। वो रहते तो रिंग में और ज्यादा ऊर्जा पैदा होती लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। Elimination Chamber के बाद से रॉक ने वापसी नहीं की है। ना ही उन्हें लेकर कोई अपडेट दिया गया है। इस कारण से भी कोडी और सीना की राइवलरी धीमी पड़ रही है।

#1 WWE दिग्गज जॉन सीना द्वारा कोई बदलाव नहीं किया जाना

Ad

जब जॉन सीना ने हील टर्न लिया तो लोगों ने तरह-तरह की बातें कीं। WWE यूनिवर्स द्वारा कहा गया कि अब सीना अपने लुक और कपड़ों में भी बदलाव करेंगे। यहां तक कि सीना के चेंज को लेकर लगातार अफवाहें सामने आ रही थीं।

सीना द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया। एक ही चेंज उनमें दिख रहा है कि उन्होंने अपना चेहरा गंभीर बना लिया है। फ्यूड को ऊपर उठाने के लिए जरूर सीना ने कुछ अलग करना चाहिए था। ये भी एक बड़ा कारण है कि अब राइवलरी धीमी पड़ने लग गई है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications