3 बड़ी चीजें जो WWE Survivor Series 2024 में जरूर होनी चाहिए

WWE
WWE Survivor Series 2024 में हो सकती हैं कुछ मजेदार चीजें (Photo: WWE.com)

Things Must Happen Survivor Series: WWE Survivor Series का आयोजन 30 नवंबर, 2024 को होगा। हर साल इस इवेंट में कंपनी द्वारा तगड़े मैच बुक किए जाते हैं। साथ ही साथ कुछ बड़े सरप्राइज भी मिलते हैं। इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद जताई जा रही है। ट्रिपल एच (Triple H) और उनकी टीम ने अभी तक अपने काम से खूब वाहवाही लूटी है। Survivor Series 2024 में फैंस की नज़रें जरूर बड़े स्टार्स के मैचों पर टिकी होंगी। खैर इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़ी चीजों के बारे में बात करेंगे जो Survivor Series 2024 में जरूर होनी चाहिए।

Ad

#3 WWE Survivor Series में संभावित ब्लडलाइन वॉरगेम्स मैच में बेबीफेस टीम की जीत

Ad

मौजूदा स्टोरीलाइन को देखते हुए ये तय है कि Survivor Series 2024 में असली और नई ब्लडलाइन के बीच वॉरगेम्स मैच होगा। इसका बिल्डअप शानदार चल रहा है। बहुत जल्दी इस मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है।

हाल ही में हुए Crown Jewel इवेंट में रोमन रेंस और द उसोज़ को करारी हार का सामना करना पड़ा है। सोलो ने रोमन को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके बाद सभी चौंक गए थे। अब आगे इस चीज को फैंस बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। कंपनी ने Survivor Series में संभावित वॉरगेम्स मैच में असली ब्लडलाइन को जरूर जीत के लिए ही बुक करना चाहिए।

#2 WWE Survivor Series में किसी दिग्गज की धमाकेदार वापसी होनी चाहिए

Ad

आपको याद होगा पिछले साल Survivor Series के अंत में सीएम पंक ने वापसी कर तहलका मचा दिया था। WWE को इसके बाद गजब का फायदा हुआ था। कुछ ऐसा ही कंपनी ने इस बार भी करना चाहिए। किसी दिग्गज की धमाकेदार एंट्री होनी चाहिए।

सोचिए अगर ब्रॉक लैसनर आ गए तो क्या होगा। फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे। उनके अलावा द रॉक, गोल्डबर्ग और जॉन सीना का नाम भी जेहन में आता है। इनमें से भी कोई आ गया तो मजा आ जाएगा। कंपनी के ऊपर पैसों की बौछार हो सकती है।

#1 WWE Survivor Series में होना चाहिए खतरनाक ट्रिपल थ्रेट मैच

Ad

Crown Jewel 2024 में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के बीच मैच तय किया गया था लेकिन नहीं हो पाया। केविन ने मैच शुरू होने से पहले ही ऑर्टन के ऊपर स्टील चेयर से हमला कर दिया। इन दोनों के बीच फिर तगड़ा ब्रॉल हुआ था। उधर कोडी रोड्स के ऊपर भी पिछले महीने केविन ने हील टर्न लिया था।

स्टोरी को देखते हुए अब Survivor Series में ट्रिपल थ्रेट मैच होना चाहिए। कोडी रोड्स को अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करनी चाहिए। ये मुकाबला हुआ तो फिर मजा आएगा। आप सभी जानते हैं कि तीनों एक खतरनाक मुकाबला देने की कला रखते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications