Things Randy Orton Can Do: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) पर WrestleMania से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। बता दें, रैंडी को WrestleMania 41 में केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ मैच लड़ना था। हालांकि, केविन के चोटिल होने की वजह से इस मुकाबले को कैंसिल कर दिया गया है। ऑर्टन इससे बिल्कुल भी खुश नहीं थे और उन्होंने जनरल मैनेजर निक एल्डिस को RKO देते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था। ऐसा लग रहा है कि वाइपर मैच कैंसिल होने के बाद शांति से बैठने वाले नहीं हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि रैंडी ऑर्टन WWE WrestleMania 41 में मैच कैंसिल होने के बाद कर सकते हैं।3- रैंडी ऑर्टन WWE WrestleMania 41 में ओपन चैलेंज रख सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWrestleMania के सबसे बड़ा इवेंट होने की वजह से सभी WWE सुपरस्टार्स इस शो में परफॉर्म करना चाहते हैं। रैंडी ऑर्टन पूरी तरह फिट हैं और वो भी ग्रैंडेस्ट स्टेज पर कम्पीट करने का मौका बिल्कुल गंवाना नहीं चाहेंगे। यही कारण है कि ऑर्टन WrestleMania 41 में ओपन चैलेंज रखने का फैसला कर सकते हैं। इसके बाद कोई सुपरस्टार लंबे समय बाद WWE में वापसी करके वाइपर के चैलेंज का जवाब दे सकता है। वहीं, रैंडी ऑर्टन उस रेसलर के साथ मिलकर फैंस को धमाकेदार मैच देने की कोशिश कर सकते हैं।2- रैंडी ऑर्टन WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना vs कोडी रोड्स मैच में गेस्ट रेफरी बनने का फैसला कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स को WrestleMania 41 में जॉन सीना के खिलाफ मैच में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। देखा जाए तो रैंडी का कोडी-जॉन के साथ इतिहास काफी पुराना है। ऑर्टन SmackDown के एक एपिसोड में रोड्स से उनके सीना के खिलाफ राइवलरी के बारे में बात करते हुए भी दिखाई दिए थे। WrestleMania में कोडी रोड्स vs जॉन सीना मैच में काफी चीटिंग होने की संभावना लग रही है। रैंडी ऑर्टन इस मुकाबले में कोडी को जीतते हुए देखना चाहते हैं और वो बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि कोडी चीटिंग की वजह से जॉन के हाथों अपना टाइटल गंवा दें। यही कारण है कि रैंडी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में गेस्ट रेफरी बनने का फैसला कर सकते हैं।1- रैंडी ऑर्टन WWE WrestleMania 41 में निक एल्डिस को उनके खिलाफ मैच लड़ने के लिए कह सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि रैंडी ऑर्टन ने SmackDown में निक एल्डिस को RKO देकर धराशाई कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि रैंडी आने वाले शोज में निक को उनके लिए नया WrestleMania प्रतिद्वंदी ढूढ़ने के लिए कह सकते हैं। संभव है कि एल्डिस, ऑर्टन के लिए चैलेंजर ढूढ़ने में नाकाम रह सकते हैं। इससे एपेक्स प्रिडेटर का गुस्सा फूट सकता है और वो निक एल्डिस को ही उनके खिलाफ ग्रैंडेस्ट शो में मैच लड़ने के लिए कह सकते हैं। देखा जाए तो निक बेहतरीन रेसलर रह चुके हैं इसलिए यह देखना रोचक होगा कि वो रैंडी ऑर्टन द्वारा चैलेंज किए जाने की स्थिति में उनके खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार होते हैं या नहीं।