Roman Reigns & The Usos: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में पॉल हेमन (Paul Heyman) ने काफी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि दो हफ्ते बाद स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में द उसोज़ (The Usos) को केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच मिलेगा।उन्होंने यहां संकेत दिए कि रोमन रेंस का सब्र का बांध अब द उसोज़ के साथ टूट रहा है। ऐसे में अगर उसोज़ चैंपियन नहीं बन पाते हैं, तो ट्राइबल चीफ कुछ बड़े कदम उठा सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो रोमन रेंस, द उसोज़ के चैंपियनशिप मैच हारने के बाद कर सकते हैं।3- Roman Reigns, The Usos को फैक्शन से बाहर होने की सजा दे सकते हैंSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Roman Reigns is losing patience with the two of you!"Was that meant for Sami/KO OR The Usos? #SmackDown #WWE25031"Roman Reigns is losing patience with the two of you!"Was that meant for Sami/KO OR The Usos? 👀👀#SmackDown #WWE https://t.co/zwqSFrIDcMद उसोज़ दो हफ्ते बाद अगर केविन और सैमी के खिलाफ हार जाते हैं, तो रोमन बड़ा फैसला ले सकते हैं। WrestleMania 39 के बाद से ही रेंस ने उसोज़ से मुलाकात नहीं की है, जबकि दोनों भाइयों ने लगातार उनसे बातचीत करने की कोशिश की है। अगर रीमैच में उसोज़ हारते हैं, तो रोमन उन्हें मिलने के लिए बुला सकते हैं।इसी बीच ट्राइबल चीफ अपने भाइयों को बड़ी सजा दे सकते हैं। वो जे और जिमी उसो को सीधा ब्लडलाइन फैक्शन से बाहर करने का निर्णय ले सकते हैं। वो कारण बता सकते हैं कि इससे समोअन परिवार की लिगेसी खराब हो रही है और उसोज़ उनके काम को सीरियस तरीके से नहीं कर रहे हैं।2- सोलो सिकोआ द्वारा द उसोज़ पर हमला करा सकते हैंRohit Pant@wrestle_chatter'He (jey) solves Sami Zayn problem or you solve our problems tonight' - Paul Heyman to Solo Sikoa What's gonna happen? Where are you Roman Reigns?#SmackDown1264'He (jey) solves Sami Zayn problem or you solve our problems tonight' - Paul Heyman to Solo Sikoa 😦What's gonna happen? Where are you Roman Reigns?#SmackDown https://t.co/mmOBMBtqyiसोलो सिकोआ और जे उसो के बीच Raw के एक एपिसोड में थोड़ी अनबन देखने को मिली थी। लग रहा था कि सोलो जल्द ही जे पर टर्न लेने वाले हैं। साथ ही पॉल हेमन अब सोलो के साथ ज्यादा नज़र आते हैं। रोमन ने जरूर सिकोआ और हेमन के साथ मिलकर कुछ चीज़ें प्लान की हैं।रोमन शायद सोलो को पहले ही ऑर्डर दे सकते हैं कि अगर उसोज़ टाइटल्स फिर से जीतने में असफल रहते हैं, तो फिर सिकोआ बड़ा कदम उठा सकते हैं। उसोज़ की हार के तुरंत बाद सोलो अपना गुस्सा जे और जिमी पर निकाल सकते हैं। यहां छोटे भाई से द उसोज़ को धोखा मिल सकता है।1- रोमन रेंस खुद आकर सभी की हालत खराब कर सकते हैं infowrestling@kAnitokruzzPaul Heyman says he just got off the phone with Roman Reigns and in 2 weeks The Usos will face Kevin Owens and Sami Zayn in a WrestleMania 39 rematch Heyman says The Tribal Chief is quickly losing his patience with the two of them while staring at The Usos. #SmackDown2Paul Heyman says he just got off the phone with Roman Reigns and in 2 weeks The Usos will face Kevin Owens and Sami Zayn in a WrestleMania 39 rematch Heyman says The Tribal Chief is quickly losing his patience with the two of them while staring at The Usos. #SmackDown https://t.co/7pjdQApXP7रोमन रेंस WrestleMania 39 के बाद सिर्फ Raw में ही नज़र आए थे। फैंस उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं। द उसोज़ और केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन के टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान रोमन रेंस इंटरफेयर कर सकते हैं। वो यहां केविन और सैमी पर हमला करके उनका ध्यान भटकाने की कोशिश कर सकते हैं।ट्राइबल चीफ इसी बीच अपने पुराने दुश्मन मैट रिडल को भी धराशाई कर सकते हैं। वो उसोज़ को जीत दिलाने में मदद कर सकते हैं। इसके बावजूद अगर उसोज़ की हार होती है, तो ट्राइबल चीफ का गुस्सा दोनों भाइयों पर निकल सकता है। वो यहां उसोज़ पर अटैक कर सकते हैं और फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।