Seth Rollins: WWE Night of Champions 2023 में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) को हराकर सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) से उलट रॉलिंस एक फाइटिंग चैंपियन हैं, जो लगभग हर हफ्ते शोज़ में आकर फैंस का मनोरंजन करेंगे।फैंस की नज़रें इस बात पर टिकी हुई हैं कि कंपनी आखिर उन्हें अगले कुछ महीनों में किस तरीके से बुक करती है और वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को किस तरह से हाइप किया जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 3 धमाकेदार चीज़ों पर, जो Seth Rollins को बतौर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जरूर करनी चाहिए।#)WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins का Roman Reigns के साथ कन्फ्रंटेशन होना चाहिएSeth Rollins@WWERollins1 down, 1 million left to go. Sing it!@WWE @M_Johnson68182668481 down, 1 million left to go. Sing it!@WWE @M_Johnson681 https://t.co/zMDAcsFEevWWE ने कई सालों बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बेल्ट की वापसी करवाई है, इसलिए कंपनी को इसे हाइप करने की सख्त जरूरत है। एक तरफ रोमन रेंस के कैरेक्टर ने अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप का महत्व बहुत बढ़ा दिया है, लेकिन वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को उस मुकाम पर पहुंचने में अभी काफी समय लगेगा।आपको बता दें कि Seth Rollins और रोमन रेंस पूर्व टैग टीम पार्टनर और एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन भी रह चुके हैं। वहीं उनकी दोस्ती का एंगल उनके कन्फ्रंटेशन को बहुत दिलचस्प बना सकता है। एक खास बात ये भी है कि फैंस लंबे समय से उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ लाने की मांग करते रहे हैं। इसलिए उनका कन्फफ्रंटेशन सैगमेंट ना केवल एक चैंपियनशिप बेल्ट के रूप में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के कद को बढ़ाएगा बल्कि इससे रेटिंग्स में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है।#)सभी प्रीमियम लाइव इवेंट्स में अपने टाइटल को डिफेंड करना चाहिएCovalent TV@TheCovalentTVSpeaking on The Bump, Seth Rollins noted his evolution as a performer since he last held a world title (in 2019) and vowed to be a fighting champion, saying: "It has been a long road, it really has. Nearly four years since I've held a world heavyweight championship, and I said… twitter.com/i/web/status/1…11419Speaking on The Bump, Seth Rollins noted his evolution as a performer since he last held a world title (in 2019) and vowed to be a fighting champion, saying: "It has been a long road, it really has. Nearly four years since I've held a world heavyweight championship, and I said… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/WAASEQ6rVMरोमन रेंस लंबे समय से WWE के मेंस रोस्टर को डॉमिनेट कर रहे थे और पिछले कुछ सालों से वो पार्ट-टाइम शेड्यूल के मुताबिक काम कर रहे हैं। इसलिए जब वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बेल्ट की वापसी करवाई गई तब ये कहा गया था कि इसे जीतने वाला सुपरस्टार ट्राइबल चीफ से उलट लगभग हर एक बड़े इवेंट में बेल्ट को डिफेंड करता दिखाई देगा।सैथ रॉलिंस इस चैंपियनशिप को जीतना डिज़र्व करते थे और अब WWE को सुनिश्चित करना होगा कि रॉलिंस को हर एक बड़े इवेंट में अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए बुक किया जाए, जिससे उनका टाइटल रन एक फाइटिंग चैंपियन के रूप में यादगार बन सके।#)काफी समय तक बेबीफेस चैंपियन बने रहना चाहिएKing Frankie@KingofH28306184SETH ROLLINS WAS SO MUCH FUN IN THAT MAIN EVENT! DUDE IS A NATURAL AND GOD KNOWS WWE NEEDED A BABYFACE CHAMPION LIKE HIM TO CARRY THE TORCH! #WWERawSETH ROLLINS WAS SO MUCH FUN IN THAT MAIN EVENT! DUDE IS A NATURAL AND GOD KNOWS WWE NEEDED A BABYFACE CHAMPION LIKE HIM TO CARRY THE TORCH! #WWERawSmackDown पर रोमन रेंस ने हील किरदार में अपना वर्चस्व कायम किया है, इसलिए पिछले करीब 3 सालों से कोई बेबीफेस सुपरस्टार मेंस रोस्टर के टॉप पर पहुंचने में नाकाम रहा है। मगर Seth Rollins पिछले काफी समय से बेबीफेस किरदार में अच्छा काम कर रहे थे और अब Raw में एक बेबीफेस चैंपियन हैं।चूंकि WWE में काफी समय तक हील सुपरस्टार का प्रभुत्व कायम रहा, इसलिए बेहतर होगा कि कंपनी अगले कुछ समय तक एक बेबीफेस रेसलर को WWE यूनिवर्स पर छाने का मौका दे। खैर ये तो समय ही बताएगा कि कंपनी रॉलिंस को कितने समय तक बेबीफेस किरदार में रखती है और उनका टाइटल रन कब तक जारी रह पाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।