Survivor Series 2024 WarGames Match: WWE Survivor Series के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के ग्रुप के बीच WarGames मैच आखिरकार बुक कर दिया गया है। इस मुकाबले में रोमन की तरफ से द उसोज़ और सैमी ज़ेन लड़ने वाले हैं। वहीं, सोलो को जेकब फाटू, टामा टोंगा और टांगा लोआ का साथ मिलने वाला है। WarGames मैच के लिए इन दोनों ही टीमों में 1-1 रेसलर शामिल किया जाना अभी बाकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को Survivor Series में रोमन रेंस-सोलो सिकोआ के ग्रुप के बीच होने वाले WarGames मैच का रोमांच बढ़ाने के लिए करनी चाहिए।3- WWE Survivor Series में रोमन रेंस-सोलो सिकोआ के ग्रुप के बीच होने वाले WarGames मैच में कोई गेस्ट रेफरी शामिल करना View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस की ब्लडलाइन की सोलो सिकोआ के ग्रुप के साथ दुश्मनी हिंसक मोड़ ले चुकी है। यही कारण है कि Survivor Series में होने वाले WarGames मैच में ये दोनों ग्रुप जमकर बवाल मचाते हुए दिखाई दे सकते हैं। देखा जाए तो ब्लडलाइन के मैचों में रेफरी अक्सर धराशाई हो जाते हैं।WarGames मैच में भी ऐसा होने की संभावना ज्यादा है। यही कारण है कि इस मुकाबले में कोई गेस्ट रेफरी शामिल कर देना चाहिए और वो मुकाबले में चीजों को बेहतर तरीके से हैंडल कर पाएंगे। यही नहीं, गेस्ट रेफरी मिलने से रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के ग्रुप के बीच होने वाले WarGames मैच का रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा।2- दोनों टीमों में से किसी एक के 5वें मेंबर को WWE Survivor Series तक सीक्रेट रखना View this post on Instagram Instagram Postकुछ समय पहले तक ऐसा लगा था कि WarGames मैच में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के ग्रुप की तरफ 4-4 रेसलर्स ही फाइट करने वाले हैं। हालांकि, रोमन और सोलो ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में WarGames मैच के लिए 5वें मेंबर का जिक्र किया था। इसका मतलब यह है कि जल्द ही 1-1 सुपरस्टार रेंस और सोलो को इस मुकाबले के लिए जॉइन कर सकता है।इस स्थिति में WWE को इन दोनों ग्रुप्स में से किसी एक के ही 5वें मेंबर का Survivor Series 2024 से पहले खुलासा करना चाहिए। वहीं, दूसरे फैक्शन के 5वें मेंबर को WarGames मैच तक सीक्रेट रखना चाहिए। इससे फैंस के मन में मुकाबले को लेकर उत्सुकता कई गुना बढ़ जाएगी।1- WWE Survivor Series 2024 में जेकब फाटू का WarGames मैच की शुरूआत करना View this post on Instagram Instagram PostWarGames मैच में बड़े सुपरस्टार्स अक्सर आखिरी में एंट्री लेते हैं। इस बात की काफी संभावना है कि रोमन रेंस और सोलो सिकोआ अपनी टीमों से मुकाबले में सबसे आखिर में शामिल हो सकते हैं। संभव यह भी है कि जेकब फाटू मैच में अपनी टीम की तरफ से चौथे सुपरस्टार के रूप में एंट्री कर सकते हैं।हालांकि, WarGames मैच को शुरूआत से ही धमाकेदार बनाना चाहिए। ऐसा करने के लिए WWE को जेकब फाटू से इस मुकाबले की शुरूआत करनी चाहिए। देखा जाए तो जेकब खतरनाक होने के साथ-साथ बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर भी हैं। यही कारण है कि अगर फाटू मैच शुरू करते हैं तो वो बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए इसे शुरूआत से ही रोमांचक बना देंगे।