3 चीजें जो इशारों-इशारों में बताती हैं कि असली और नई Bloodline के बीच WWE में WarGames मैच हो सकता है

Ujjaval
WWE में जल्द बड़ा WarGames मैच हो सकता है (Photo: Tama Tonga & Roman Reigns Instagram)
WWE में जल्द बड़ा WarGames मैच हो सकता है (Photo: Tama Tonga & Roman Reigns Instagram)

New vs Old Bloodline WarGames Match Teased: WWE का अगला इवेंट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2024) है और पिछले कुछ सालों से यहां पर वॉरगेम्स (WarGames) मैच देखने को मिल रहे हैं। नया ब्लडलाइन तैयार होने के बाद से ही उनके असली ब्लडलाइन के साथ WarGames मैच के कयास लगाए जा रहे हैं। स्टोरीलाइन भी उसी दिशा में जा रही है और WWE ने मैच के लिए अब तक कुछ संकेत दिए हैं। इस आर्टिकल में हम 3 चीजों के बारे में बात करेंगे, जिनसे इशारों-इशारों में पता चलता है कि रोमन रेंस के असली ब्लडलाइन का सोलो सिकोआ के नए ब्लडलाइन के खिलाफ WarGames मैच हो सकता है।

Ad

3- WWE दिग्गज रोमन रेंस & उसोज़ का बदला पूरा नहीं हुआ है और वो अगले शो में फिर से चैलेंज करना चाहेंगे

Ad

जे उसो ने रोमन रेंस और जिमी उसो के साथ आने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि उन्हें सोलो सिकोआ के ग्रुप से बदला लेना था। रोमन और जिमी का भी यही लक्ष्य है। Crown Jewel में यह तीनों ही बदला नहीं ले पाए हैं। इससे WWE ने संकेत दिए हैं कि स्टोरी आगे भी जारी रहेगी। Survivor Series अगला शो है, जो WarGames मैचों के लिए जाना जाता है।

WWE ने स्टोरीलाइन को खींचने के लिए ही असली ब्लडलाइन को हारने के लिए बुक किया। यहां से WWE ने इशारों-इशारों में बताया कि उन्होंने असली और नए ब्लडलाइन के बीच WarGames मैच प्लान किया है। यह वो जगह हो सकती है, जहां रोमन और उसोज़ आखिर अपना बड़ा पूरा कर सकते हैं।

2- WWE WarGames मैच में बाहरी दखल बंद हो जाएंगे और मैच का सही नतीजा निकल पाएगा

Ad

SummerSlam में सोलो सिकोआ को रोमन रेंस के दखल के चलते अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच में हार मिली थी। Bad Blood में जिमी उसो के कारण सोलो और जेकब की हार हुई। Crown Jewel में टांगा लोआ ने दखल देने का प्रयास किया था। इतने सारे दखल पिछले कुछ शोज़ से ब्लडलाइन की स्टोरी में हो रहे हैं। इससे WWE इशारों-इशारों में बताना चाह रहा है कि यह पूरी स्टोरीलाइन का ही पैटर्न होने वाला है।

अगर नए ब्लडलाइन के सभी सदस्य किसी मैच का हिस्सा होंगे, तो फिर हील स्टार्स दखल नहीं दे पाएंगे। अभी उनकी दुश्मनी रोमन रेंस के साथ है और Survivor Series अगला इवेंट है। इसमें WarGames मैच की थीम रहती है और दो केज रहते हैं। इससे WWE संकेत दे रहा है कि मैचों में इतने दखल होने के बाद आखिर WarGames द्वारा यह चीज बंद हो जाएगी और मैच का सही नतीजा निकल सकता है। इससे पता चलेगा कि असली या नए ब्लडलाइन में से कौन बेहतर है।

1- WWE दिग्गज रोमन रेंस अब सदस्यों की संख्या के मामले में नए ब्लडलाइन के करीब आ रहे हैं

Ad

SummerSlam 2024 में जब रोमन रेंस ने वापसी की थी, तो वो अकेले थे। इसके बाद कई बार नए ब्लडलाइन ने उनकी हालत खराब कर दी और वो अकेले पड़ रहे थे। रोमन को बीच में कोडी रोड्स का साथ भी मिला लेकिन अभी वो अलग चीजों में व्यस्त हैं। सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन में उन्हें मिलाकर कुल चार स्टार हैं। रोमन अकेले थे लेकिन जिमी उसो उनके साथ जुड़ गए। जे उसो भी अब दोबारा रोमन रेंस के साथ आ चुके हैं।

रोमन अब नंबर्स के मामले में सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन के करीब आ रहे हैं। सैमी ज़ेन भी जल्द रेंस के साथ जुड़ सकते हैं। WarGames एक मल्टी पर्सन मैच है और रोमन के साथियों की संख्या बढ़ती जा रही है। यह चीज एक तरह से इशारों-इशारों में बता रही है कि मल्टी पर्सन मैच प्लान किया जा रहा है और अगला इवेंट Survivor Series है, ऐसे में WarGames मैच से अच्छा कोई मल्टी पर्सन मुकाबला नहीं हो सकता।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications