समरस्लैम (SummerSlam 2020) पीपीवी के शो को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी रह गया है। 23 अगस्त (भारत में 24 अगस्त) को होने वाले इस पीपीवी के लिए WWE ने कई बड़े मुकाबले बुक किए हैं।ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो WWE को SummerSlam 2020 में डॉमिनिक के डेब्यू में नहीं करनी चाहिएसमरस्लैम पीपीवी के लिए अगर किसी मुकाबले की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है तो वह सैथ रॉलिंस बनाम डॉमिनिक का मैच है। रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक समरस्लैम पीपीवी से डेब्यू करने जा रहे हैं। View this post on Instagram #StreetFight mood. @dominik_35 has the first match of his career against @wwerollins THIS SUNDAY at #SummerSlam! A post shared by WWE (@wwe) on Aug 17, 2020 at 9:30pm PDTशो में फैंस को ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन, सैथ रॉलिंस बनाम डॉमिनिक, साशा बैंक्स बनाम असुका, ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम द फीन्ड समेत कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे। फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इस शो का इंतजार है।WWE को लंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि कंपनी शो को हिट कराने के लिए कई चीजें करती है जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं होती है। इसके अलावा कई बार कंपनी उन जरूरी चीजों को शो में कराना भूल जाती है जिससे शो हिट हो सकता है।इस ऑर्टिकल में हम उन 3 चीजों के बारे में बात करेंगे जो समरस्लैम 2020 में जरूर होनी चाहिए। निश्चित रूप से ये चीजें शो को हिट करा सकती हैं।3. WWE समरस्लैम 2020 में सरप्राइज एंट्रीब्रॉक लैसनरड्रू मैकइंटायर समरस्लैम 2020 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। रैंडी और मैकइंटायर अपने आप में एक बड़े सुपरस्टार हैं और रिंग में धमाकेदार मुकाबले देने के लिए जाने जाते हैं। View this post on Instagram #SummerSlam is already 🔥🔥🔥 as @randyorton will challenge @dmcintyrewwe for the #WWEChampionship, and The #StreetProfits will defend the #WWERaw #TagTeamTitles against @andradalmas & @_garzajr! A post shared by WWE (@wwe) on Jul 27, 2020 at 9:00pm PDTलेकिन इस मुकाबले में अगर WWE ब्रॉक लैसनर की चौंकाने वाली एंट्री करा दे तो शायद इस मैच के साथ पीपीवी का भी रोमांच नए लेवल पर जा सकता है। कंपनी को चाहिए वह लैसनर की इस पीपीवी में सरप्राइज एंट्री कर फैंस को एक तोहफा दे।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो SummerSlam 2020 में वापसी कर सकते हैं