डब्लू डब्लू ई (WWE) मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2020 अपने आप में इतिहास का हिस्सा बनने वाला है क्योंकि शो WWE हेडक्वार्टर्स में आयोजित हो रहा है। मनी इन द बैंक लैडर मैचों के अलावा 4 WWE टाइटल्स भी दांव पर लगे होंगे।जैफ हार्डी (Jeff hardy) और सिजेरो (Cesaro) के मैच से शो की शुरुआत होगी और ये मैच किक-ऑफ शो का हिस्सा रहेगा। ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो इस आगामी इवेंट में जरूर होनी चाहिए और कुछ ऐसी भी हैं जो बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।ये भी पढ़ें: 5 गलत फैसले जो विंस मैकमैहन को मनी इन द बैंक में नहीं लेने चाहिएWWE मनी इन द बैंक कैश-इन- नहीं होना चाहिएThe risk will be worth the reward this Sunday at #MITB. 💰💰💰 pic.twitter.com/QL2YhKGa5m— WWE (@WWE) May 9, 2020ये बात अब जगजाहिर है कि लैडर मैच एकसाथ प्रदर्शित किए जाएंगे और WWE सुपरस्टार्स को ब्रीफकेस जीतने के लिए ग्राउंड फ्लोर से शुरुआत कर टॉप फ्लोर तक जाना होगा।हम ये भी जानते हैं कि शो को पहले ही रिकॉर्ड किया जा चुका है और सुपरस्टार्स परफॉरमेंस सेंटर में मौजूद नहीं होंगे। लैडर मैचों के बिल्ड-अप को देखते हुए इन्हें मेन इवेंट होना चाहिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन मुकाबलों से दिलचस्प मैच पूरे शो में मौजूद नहीं है और इसी कारण इन्हें आखिर में रखा जाना चाहिए।ड्रू मैकइंटायर की जीत- जरूर होनी चाहिएSorry kids but I call a spade a spade and on this occasion @WWERollins on his 💩 pic.twitter.com/IBR0dtEj8r— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) May 2, 2020ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को फिलहाल गजब का मोमेंटम प्राप्त है और लंबे समय के बाद उन्हें पहली बार WWE चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। यहाँ तक कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने भी उनके काम की तारीफ की थी।मैकइंटायर को सैथ रॉलिंस के खिलाफ टाइटल डिफेंड करना है। हम सभी जानते हैं कि रॉलिंस को इस जीत की कोई खास जरूरत नहीं है लेकिन मैकइंटायर का पहले टाइटल डिफेंस से करियर संवर सकता है।ये भी पढ़ें: मनी इन द बैंक से जुड़े 5 दिलचस्प फैक्टस