3 बड़ी बातें जो The Rock ने WWE Bad Blood में वापसी पर इशारों-इशारों में बताई

Ujjaval
WWE Bad Blood में द रॉक वापस आए (Photo: SK Wrestling X Account)
WWE Bad Blood में द रॉक वापस आए (Photo: SK Wrestling X Account)

Things The Rock Subtly Told: WWE Bad Blood 2024 के अंत में फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज मिला। रोमन रेंस (Roman Reigns) की जीत और इसके बाद मचे बवाल को देखकर सभी खुश थे। इसी बीच प्रशंसकों की खुशी और बढ़ गई, जब द रॉक (The Rock) का थीम सॉन्ग बजा। रॉक ने स्टेज एरिया पर एंट्री की और वो बिना कुछ बोले कुछ इशारे करके चले गए।

Ad

रॉक का इसके बाद एक प्रोमो सैगमेंट भी वायरल हो रहा है, जो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर जारी किया है। रॉक का आना अब ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन को बेहद रोचक बना रहा है। उन्होंने अपने इस रिटर्न द्वारा कुछ बड़ी चीज़ें टीज़ की हैं। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं, जो द रॉक ने WWE Bad Blood में वापसी के साथ इशारों-इशारों में बताई।

3- WWE Bad Blood द्वारा कोडी रोड्स के खिलाफ द रॉक के मैच के संकेत मिले

Ad

द रॉक ने WWE Bad Blood में वापसी से पहले अपनी आखिरी अपीयरेंस WrestleMania के बाद वाले Raw में दी थी। इसी बीच उन्होंने कोडी रोड्स को धमकी दी थी और बताया था कि वो वापसी के बाद सबसे पहले कोडी रोड्स के पीछे जाने वाले हैं। रॉक ने Bad Blood में वापसी करके रिंग में मौजूद कोडी रोड्स, रोमन रेंस और जिमी उसो को देखा।

इसी बीच कोडी रोड्स सेंटर में मौजूद थे और संकेत मिले कि रॉक आगे जाकर कोडी रोड्स से लड़ने वाले हैं। इसके अलावा रॉक का एक प्रोमो भी काफी वायरल हो रहा है, जहां उन्होंने डस्टी रोड्स की फोटो देखकर बताया कि वो उन्हें पसंद करते हैं लेकिन उनके बेटे कोडी रोड्स से नफरत करते हैं। यहां से रॉक ने बता दिया है कि वो कोडी रोड्स के खिलाफ जाएंगे।

2- WWE दिग्गज द रॉक अभी हील हैं

Ad

रोमन रेंस WWE से ब्रेक पर जाने के पहले हील थे और जिमी उसो के लिए भी यह बात कही जा सकती है। ब्लडलाइन के एक और सदस्य द रॉक भी ब्रेक पर गए थे और इसके पहले वो भी हील थे। रोमन और जिमी का बेबीफेस टर्न हो गया है लेकिन द रॉक ने अपनी वापसी द्वारा इशारों-इशारों में बता दिया है कि वो हील ही रहने वाले हैं।

द रॉक अपने हील गिमिक के दौरान मौजूद थीम सॉन्ग के साथ ही आए और उनके कपड़े भी वैसे ही थे। इससे संकेत मिले कि वो हील कैरेक्टर ही निभाने वाले हैं। इसके अलावा रॉक ने जो प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, इसमें भी वो विलन की तरह ही बर्ताव कर रहे हैं। रॉक ने संकेत दे दिए हैं कि वो इसी गिमिक के साथ आगे भी नज़र आने वाले हैं।

1- WWE दिग्गज द रॉक ने रोमन रेंस के खिलाफ मैच के संकेत दिए

Ad

मौजूदा समय में द रॉक vs रोमन रेंस WWE और पूरे रेसलिंग जगत का सबसे बड़ा ड्रीम मैच है। फैंस इस मैच का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। ग्रेट वन ने Bad Blood में वापसी के साथ रोमन रेंस के खिलाफ मैच के संकेत दे दिए हैं। असली ट्राइबल चीफ के कोडी और जिमी के साथ मिलकर ब्लडलाइन की हालत खराब करने के बाद द रॉक आए।

इसी बीच रोमन रेंस भी उन्हें आश्चर्य से देख रहे थे। इसके बाद रॉक ने जो वीडियो पोस्ट की, उसमें ग्रेट वन ने साफ शब्दों में नहीं कहा लेकिन संकेत दिए कि वो रोमन रेंस से खुश नहीं हैं। वो इस समय ब्लडलाइन में चल रही चीज़ों से भी निराश हैं। इससे संकेत मिले कि वो भविष्य में असली ट्राइबल चीफ के खिलाफ इन-रिंग एक्शन में नज़र आ सकते हैं। रॉक ने इशारों-इशारों में बड़ा मैच टीज़ कर दिया है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications