Tommaso Ciampa: WWE फैंस को इस हफ्ते रॉ (Raw) के दौरान कई दमदार सैगमेंट देखने को मिले थे। इस दौरान टॉमैसो चैम्पा (Tommaso Ciampa) का रिटर्न भी हुआ था। टॉमैसो चैम्पा करीब 303 दिनों से इन-रिंग एक्शन से दूर थे। वो आखिरी बार 22 अगस्त 2022 को WWE में नज़र आए थे।अपने रिटर्न पर उन्होंने द मिज़ पर अटैक कर दिया था। इस अटैक के बाद से ही फैंस उनके फ्यूचर को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। ट्रिपल एच भी उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में WWE उन्हें पुश दे सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो टॉमैसो चैम्पा वापसी के बाद अब कर सकते हैं। 3- Tommaso Ciampa WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए Gunther को कर सकते हैं चैलेंजWWE UK@WWEUKTONIGHT on #WWERaw #KevinOwens and #SamiZayn take on #Gunther and #LudwigKaiser!39944TONIGHT on #WWERaw 🔥🔴 #KevinOwens and #SamiZayn take on #Gunther and #LudwigKaiser! https://t.co/w5kcl8GspYरोमन रेंस के बाद गुंथर WWE के सबसे खतरनाक चैंपियन हैं। उन्होंने अपने टाइटल रन के दौरान कई बड़े WWE स्टार्स को हराया है। वो रे मिस्टीरियो, रिकोशे, शिंस्के नाकामुरा और रिडिक मॉस को हरा चुके हैं। फैंस उनके इन-रिंग वर्क से भी काफी ज्यादा प्रभावित हैं।ऐसे में अब WWE उन्हें टॉमैसो चैम्पा के खिलाफ स्टोरीलाइन में बुक कर सकता है। टॉमैसो चैम्पा भी अपने हार्डकोर स्टाइल की रेसलिंग के लिए जाने जाते हैं। इस वजह से ये स्टोरीलाइन और ज्यादा दिलचस्प हो जाएगी। टॉमैसो चैम्पा की प्रोमो स्किल भी अच्छी है, ऐसे में ये स्टोरीलाइन फैंस के लिए यादगार साबित हो सकती है।2- WWE मेन रोस्टर में एक बार फिर से बना सकते हैं DIY👑𝔸𝕕𝕒𝕞 𝔾𝕠𝕝𝕕𝕓𝕖𝕣𝕘👑@AdamGoldberg28DIY reunion tonight 153556DIY reunion tonight 👀 https://t.co/xdsk2XC6WLWWE फैंस एक बार फिर से पूर्व NXT टैग टीम चैंपियंस DIY को देखना चाहते हैं। येलो ब्रांड में जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा की टैग टीम जोड़ी काफी ज्यादा फेमस थी। इस दौरान दोनों NXT टैग टीम चैंपियंस भी बने थे। हालांकि, बाद में ये दोनों ही स्टार्स अलग-अलग हो गए थे।WWE में ड्राफ्ट के बाद से ही जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा दोनों Raw का हिस्सा बने हुए हैं। ऐसे में ये दोनों ही स्टार्स एक बार फिर से टैग टीम के रूप में सामने आ सकते हैं। टैग टीम के तौर पर वो केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को भी चैलेंज कर सकते हैं। ये फैंस के लिए एक ड्रीम मुकाबला साबित हो सकता है।1- सैथ रॉलिंस को कर सकते हैं वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंजPro Wrestling Finesse@ProWFinesseSeth Rollins interacting with Carmelo Hayes & Nathan Frazier ruled.28539Seth Rollins interacting with Carmelo Hayes & Nathan Frazier ruled. https://t.co/uwtrWs1SFFवर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने Night of Champions में एजे स्टाइल्स को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। वो इस समय फिन बैलर के साथ स्टोरीलाइन में हैं। इस स्टोरीलाइन के बाद WWE उन्हें टॉमैसो चैम्पा के साथ बुक कर सकता है।इस स्टोरीलाइन से सैथ रॉलिंस और टॉमैसो चैम्पा दोनों को ही फायदा हो सकता है। फैंस को एक नई स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। इसके अलावा WWE आखिर टॉमैसो चैम्पा को एक बड़ा पुश दे सकती है और वो एक हील के रूप में सामने आ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।