3 चीज़ें जो Triple H को WWE Raw में जरूर करनी चाहिए 

WWE
Raw के एपिसोड में क्या-क्या हो सकता है? (Photo: WWE.com)

Things Should Happen on Raw: रॉ (WWE Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि यह बैड ब्लड (Bad Blood) प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले होने वाला आखिरी शो है। इसके लिए कंपनी ने पहले ही कई जबरदस्त ऐलान कर दिए हैं। जे उसो, ड्रू मैकइंटायर, सीएम पंक, ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रे मिस्टीरियो जैसे स्टार्स एक्शन में दिखाई देने वाले हैं। फैंस की नज़र भी इस शो पर होगी और ऐसे में कंपनी को इसे काफी ज्यादा खास बनाना चाहिए। इस आर्टिकल में हम उन बड़ी चीज़ों के बारे में बताने वाले हैं जो ट्रिपल एच को Raw में जरूर करनी चाहिए।

Ad

#) ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉन्सन रीड मैच में WWE रिंग को टूटना चाहिए

Ad

Raw में पिछले हफ्तों से ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। इस बीच अभी तक उनके बीच हुए मुकाबले खत्म ही नहीं हो पाए और जबरदस्त बवाल देखने को मिला है। अब इस हफ्ते दोनों स्टार्स के बीच मॉन्स्टर्स लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिलने वाला है। फैंस इस मैच के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं और पूरी उम्मीद है कि यह मैच एक्शन के मामले में ताबड़तोड़ साबित हो सकता है।

ट्रिपल एच के पास मौका है कि वो इस मैच के दौरान ऐसा कुछ कर सकते हैं कि फैंस यह मुकाबला कभी नहीं भूल पाएंगे। इन दोनों जायंंट की लड़ाई में अगर रिंग टूट जाती है, तो यह काफी ज्यादा यादगार बन जाएगा और पहले भी स्ट्रोमैन के मैच में रिंग को टूटते हुए देखा जा चुका है। ऐसे में हंटर को मैच के लिए इस एंगल को जरूर बुक करना चाहिए।

#) WWE Raw में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच होना चाहिए तगड़ा ब्रॉल

Ad

सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में Hell in a Cell मैच होने वाला है। इस मैच से पिछले दो हफ्तों में दोनों स्टार्स ने शब्दों का वार करते हुए अपने मैच को हाइप किया है, लेकिन फैंस की उम्मीद थोड़ी ज्यादा है। दो हफ्ते पंक का प्रोमो देखने को मिला था और पिछले हफ्ते स्कॉटिश वॉरियर ने अपनी बात रखी थी।

इस हफ्ते ट्रिपल एच को इन दोनों सुपरस्टार्स को तगड़े ब्रॉल के लिए बुक करना चाहिए। इससे Raw का एपिसोड यादगार बनेगा ही और साथ में फैंस के उत्साह में भी इजाफा होगा। पंक और ड्रू एक झलक दिखा सकते हैं कि Bad Blood 2024 में होने वाले उनके मैच में क्या हो सकता है। इसे करने से ट्रिपल एच को चूकना नहीं चाहिए।

#) सैमी ज़ेन की इच्छा WWE Raw के जनरल मैनेजर को करनी चाहिए पूरी

youtube-cover
Ad

Raw में पिछले कई हफ्तों से सैमी ज़ेन ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। हालांकि, गुंथर ने उनके चैलेंज को स्वीकार करने से साफतौर पर मना कर दिया है। सैमी ने पिछले हफ्ते गुंथर के साथी लुडविग काइजर को शिकस्त दी थी, लेकिन फिर भी रिंग जनरल ने ज़ेन के खिलाफ मैच से मना कर दिया है।

अब सभी की नज़रें Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स के ऊपर है। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप Raw का सबसे बड़ा टाइटल है और उन्हें ज़ेन की दावेदारी पर मुहर लगाते हुए इस मैच को ऑफिशियल कर देना चाहिए। वैसे भी Bad Blood में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड नहीं होने वाली है, ऐसे में वर्ल्ड टाइटल हर हाल में बुक होना चाहिए और ज़ेन vs गुंथर से बेहतर मैच दूसरा नहीं हो सकता।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications