WWE WrestleMania 41 Big Things Will Happen First Time: WWE इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania 41) का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को करने वाली है। इसके मैच कार्ड में अबतक आठ मुकाबलों की घोषणा हो चुकी है। एक तरफ जहां जे उसो (Jey Uso) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर से उनकी चैंपियनशिप जीतने का प्रयास करेंगे, तो वहीं कई और टाइटल भी दांव पर होंगे। वहीं ऐसी कई चीजें हैं जो इस प्रीमियम लाइव इवेंट में पहली बार होने वाली हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन सबसे बड़ी चीजें बताने वाले हैं जो WWE WrestleMania 41 में पहली बार होने वाली हैं।#3 WWE WrestleMania में पहली बार एक्शन में दिखाई देंगे जेकब फाटू View this post on Instagram Instagram Postजेकब फाटू बेहद ताकतवर हैं और उन्होंने अपनी ताकत SmackDown के हालिया एपिसोड में भी दिखाई ,जहां ब्लडलाइन मेंबर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हराया था। अब वो WrestleMania 41 में यूएस चैंपियनशिप के लिए एलए नाइट को चैलेंज करेंगे। जून 2024 में WWE डेब्यू करने वाले जेकब का शोज ऑफ शोज में यह पहला अपीयरेंस है। इसमें उन्हें सीधे ही अपना पहला सिंगल्स टाइटल जीतने का मौका मिलने वाला है। अगर वह अपना मुकाबला जीत जाते हैं तो वह ना सिर्फ साल के सबसे बड़े शो में टाइटल जीत जाएंगे, बल्कि यह उनकी पहली सिंगल्स चैंपियनशिप रन होगी।#2 WWE WrestleMania 41 में पहली बार रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक मुकाबला होने वाला है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस के लिए आखिरी SmackDown एपिसोड में उस समय मुश्किल बढ़ गई थी जब उनके द वाइजमैन पॉल हेमन ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया था। सीएम पंक ने Survivor Series WarGames 2024 में रोमन की मदद के बदले में पॉल से एक फेवर पाया था। उसका खुलासा हालिया SmackDown एपिसोड में हुआ था जहां पंक यह चाहते थे कि हेमन WrestleMania 41 में उनके साथ नजर आएं। रोमन रेंस दरअसल साल के सबसे बड़े शो में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के साथ एक ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा हैं। यह मुकाबला पहली बार हो रहा है और इसे शोज ऑफ शोज में किया जा रहा है।#1 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से उनकी चैंपियनशिप WrestleMania 41 में जीतने का प्रयास करेंगे जॉन सीना View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना ने 2025 का Elimination Chamber मैच जीता था। वह इसके बाद हील बन गए थे। उन्होंने द रॉक के इशारे पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को धोखा दे दिया था। अब यह दोनों WrestleMania 41 में सिंगल्स मैच का हिस्सा हैं जहां जॉन अपने करियर में पहली बार रोड्स से उनकी चैंपियनशिप जीतने का प्रयास करेंगे। यह एक यादगार पल है क्योंकि पिछले साल के सबसे बड़े शो में जॉन ने ही रोड्स को रोमन रेंस के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। सबसे बड़े इवेंट में यह दोनों दिग्गज पहली बार आमने-सामने आने वाले हैं।