3 तरीके जिनसे Roman Reigns के Saturday Night's Main Event में नज़र नहीं आने की भरपाई WWE कर सकता है

WWE, Saturday Night
क्या रोमन रेंस के बिना WWE Saturday Night's Main Event रोमांचक बन पाएगा? (Photo: WWE.com)

Things WWE Can Do Compensate Roman Reigns Absence: WWE ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को Saturday Night's Main Event के लिए शेड्यूल किया था। इस वजह से ऐसा लगा था कि रोमन इस प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, रेंस अब इस इवेंट से बाहर हो चुके हैं और वो शायद कुछ हफ्तों तक टीवी पर दिखाई नहीं देंगे। देखा जाए तो असली ट्राइबल चीफ के ना होने से इस शो को काफी झटका लगेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिनसे रोमन रेंस के Saturday Night's Main Event में नज़र नहीं आने की भरपाई WWE कर सकता है।

Ad

3- WWE Saturday Night's Main Event 2024 में सैथ रॉलिंस का आखिरकार हील टर्न कराके

Ad

सैथ रॉलिंस पिछले कुछ सालों से WWE में बेबीफेस बने हुए हैं। हालांकि, अब सैथ के हील टर्न लेने के संकेत मिलने लगे हैं। WWE शायद रॉलिंस का WrestleMania में सीएम पंक के खिलाफ मैच कराना चाहती है। द आर्किटेक्ट को इसी फिउड के लिए विलन बनाया जा सकता है।

देखा जाए तो बेस्ट इन द वर्ल्ड ने Raw के आखिरी एपिसोड में सैथ रॉलिंस के खिलाफ फिउड करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। संभव है कि सैथ Saturday Night's Main Event में एक बार फिर सीएम पंक के साथ राइवलरी आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं। अगर पंक इस बार भी मना करते हैं तो रॉलिंस उनपर जानलेवा हमला करके हील टर्न ले सकते हैं। इस स्थिति में शो का रोमांच काफी बढ़ जाएगा और रोमन रेंस की कमी भी काफी हद तक पूरी हो जाएगी।

2- WWE Saturday Night's Main Event में दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों में से किसी एक में टाइटल चेंज कराके

Ad

WWE Saturday Night's Main Event में दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड की जाने वाली है। बता दें, गुंथर को फिन बैलर के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना है। वहीं, केविन ओवेंस को कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है।

फिलहाल रिंग जनरल और कोडी से टाइटल वापस लेने के कोई संकेत नहीं लिए गए हैं। हालांकि, कंपनी को Saturday Night's Main Event में रोमन रेंस की अनुपस्थिति में कुछ बड़ा करने की जरूरत होगी। यही कारण है कि कंपनी इस इवेंट में गुंथर या कोडी रोड्स के टाइटल रन का अंत करके चौंका सकती है।

1- WWE Saturday Night's Main Event के जरिए रैंडी ऑर्टन की वापसी कराके

Ad

रैंडी ऑर्टन कई हफ्ते पहले SmackDown में उनपर केविन ओवेंस द्वारा किए खतरनाक हमले में चोटिल होने की वजह से ब्रेक पर चले गए। जैसा कि हमने बताया कि Saturday Night's Main Event में केविन vs कोडी रोड्स का अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच होने वाला है। WWE शायद यह मुकाबला मेन इवेंट में कराने का फैसला कर सकती है।

संभव है कि कंपनी इस मैच या मुकाबले के बाद रैंडी ऑर्टन की चौंकाने वाली वापसी करा सकती है। इसके बाद रैंडी बवाल मचाते हुए केविन ओवेंस की हालत खराब कर सकते हैं। देखा जाए तो इस तरह Saturday Night's Main Event का शानदार तरीके से अंत होगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications