WWE: इस वक्त WWE की जिम्मेदारी युवा सुपरस्टार्स ने संभाल ली है। हालांकि, अभी भी कई दिग्गज सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो समय-समय पर WWE टीवी पर नज़र आकर शोज़ को खास बनाते रहते हैं। बता दें, इन दिग्गजों का रेसलिंग करियर अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है।यही कारण है कि ये दिग्गज सुपरस्टार्स आने वाले समय में अपने करियर को अलविदा कहते हुए दिखाई दे सकते हैं। WWE को इन दिग्गजों का करियर धमाकेदार तरीके से अंत करते हुए उन्हें सम्मान देना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को दिग्गजों के रिटायरमेंट से पहले जरूर करनी चाहिए।3- WWE में Paul Heyman को Brock Lesnar के साथ लाना View this post on Instagram Instagram Postपॉल हेमन WWE में काफी लंबे से रोमन रेंस के साथ काम कर रहे हैं। वहीं, ब्रॉक लैसनर काफी लंबे समय से बिना किसी मैनेजर के काम कर रहे हैं। बता दें, पिछले साल ब्रॉक लैसनर कुछ समय के लिए पॉल हेमन के साथ काम करते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद Royal Rumble 2022 में इन दोनों की जोड़ी एक बार फिर टूट गई थी।देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर & पॉल हेमन आइकॉनिक जोड़ी है और ये दोनों दिग्गज साथ मिलकर WWE में कई यादगार पलों का हिस्सा रह चुके हैं। यही कारण है कि WWE को ब्रॉक लैसनर के रिटायर होने से पहले एक बार फिर उनकी पॉल हेमन के साथ जोड़ी बनानी चाहिए।2- WWE दिग्गज Edge को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनानाWWE_Ecuador@EcuadorWWEFans#Edge World Heavyweight Champion31#Edge World Heavyweight Champion https://t.co/83CcEXUpv6ऐज को साल 2011 में नेक इंजरी होने की वजह से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप छोड़ते हुए रिटायमेंट लेना पड़ा था। देखा जाए तो ऐज को रिटायरमेंट से वापसी किए हुए 3 साल हो चुके हैं, इसके बावजूद उन्हें अभी तक वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनाया गया है। बता दें, अब ऐज के रिटायर होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है।ऐज खुद यह कह चुके हैं कि वो रिटायर होने से पहले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना चाहते हैं। यही कारण है कि WWE को ऐज को आखिरी बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। देखा जाए तो ऐज को एक दशक से ज्यादा समय बाद एक बार फिर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल होल्ड करते हुए देखना काफी यादगार पल होगा।1- WWE दिग्गज John Cena को 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनानाGolden216👑@JDBang6996Should John Cena become the first 17 time world champion?935Should John Cena become the first 17 time world champion? https://t.co/xQXhnw6Octजॉन सीना 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और वो रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ने से बस एक वर्ल्ड टाइटल जीत दूर हैं। हालांकि, जॉन सीना मौजूदा समय में एक पार्ट टाइमर बन चुके हैं। यही कारण है कि इस बात को लेकर संदेह पैदा हो चुका है कि जॉन सीना WWE में रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ भी पाएंगे या नहीं।देखा जाए तो जॉन सीना का करियर लैजेंडरी रहा है और उन्होंने सालों तक फैंस का मनोरंजन किया है। यही कारण है कि जॉन सीना WWE में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं। हालांकि, यह चीज़ तभी संभव हो पाएगी अगर जॉन सीना हॉलीवुड से कुछ महीनों के लिए ब्रेक लेकर WWE में वापसी करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।