Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए साल 2023 की शुरुआत में ही मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई थीं। पहले सैमी ज़ेन (Sami Zayn), उसके बाद जिमी उसो (Jimmy Uso) और अब जे उसो (Jey Uso) भी ट्राइबल चीफ का साथ छोड़ चुके हैं। रोमन के लिए स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) में जे उसो के हाथों रोमन की 1294 दिनों तक चली पिन ना होने की स्ट्रीक का भी अंत हो चुका है।मौजूदा स्थिति को देखकर ऐसा लगता है जैसे अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के लिए कम से कम अभी मुश्किल कम नहीं होने वाली। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 3 चीज़ों पर जो WWE को Roman Reigns के साथ The Bloodline स्टोरीलाइन में जरूर करनी चाहिए।#)WWE दिग्गज Rikishi पर Roman Reigns अटैक करें?Patrick The Heel@patricktheheelI’d really like to see more of the family show up if The Bloodline story is being prolonged until further notice. Bring in Rikishi to help try and settle things once it finally blows up between Roman Reigns and The Usos. #SmackDown495I’d really like to see more of the family show up if The Bloodline story is being prolonged until further notice. Bring in Rikishi to help try and settle things once it finally blows up between Roman Reigns and The Usos. #SmackDown https://t.co/b9kwm9TbWAजब साल 2020 में द ब्लडलाइन की शुरुआत हुई थी, तब अनोआ'ई फैमिली के दिग्गज आफा और सिका ने Roman Reigns को ट्राइबल चीफ बनाकर सम्मानित किया था और चौंकाने वाली बात रही है कि अब तक आफा, सिका या रिकिशी की इस स्टोरीलाइन में एंट्री नहीं करवाई गई है। चूंकि द उसोज़ और सोलो सिकोआ, रिकिशी के बेटे हैं, इसलिए ब्लडलाइन की स्थिति को देखते हुए उनकी इस स्टोरीलाइन में एंट्री पर जरूर विचार किया जाना चाहिए।ये बात किसी से छुपी नहीं है कि रोमन रेंस, ट्राइबल चीफ की गद्दी पर बने रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए जब रिकिशी वापसी कर द उसोज़ और सोलो सिकोआ की मौजूदगी में रोमन को समझाने की कोशिश करें, तब ट्राइबल चीफ दिग्गज रेसलर पर अटैक कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में सिकोआ अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाएंगे और द उसोज़ के साथ आकर रोमन पर अटैक कर खुद को उनसे अलग कर सकते हैं।#)द उसोज़ से बदला लेने की कोशिश करेंगे रोमन रेंस?Rritika😘😘💗💗💞💞💖💖💕💕😘😘@BharateeBh35273Jimmy uso gets stretched out after roman reigns attack 1Jimmy uso gets stretched out after roman reigns attack 😢😢😟😟 https://t.co/XlFnDd6lp8Roman Reigns ने अब तक अपने अधिकांश मैच बेईमानी से जीते हैं और अब वो समय आ गया है जब वो अपने भाइयों से झूठ भी बोलने लगे हैं। आपको याद दिला दें कि जब जे उसो ऐसी स्थिति में फंसे हुए थे, जब उन्हें जिमी उसो या ट्राइबल चीफ में से किसी एक का साथ चुनना था। उस समय रोमन ने जे उसो को ट्राइबल चीफ बनाने की बात कहकर अपने साथ लाने की कोशिश की थी, लेकिन पूरी दुनिया इस बात से वाकिफ है कि रोमन अपने ट्राइबल चीफ के पद से कितना प्यार करते हैं।वो ट्राइबल चीफ के पद पर रहकर सबको कंट्रोल करना चाहते हैं और इसी कारण द उसोज़ उनसे अलग हुए हैं। रोमन के अनुसार द ब्लडलाइन के टूटने की वजह वो नहीं बल्कि द उसोज़ हैं और Money in the Bank में पिन होने के बाद उन्हें बहुत गुस्से में देखा गया था। वहीं उनका जिमी उसो को पीट-पीटकर अधमरा करना भी इस बात के संकेत हैं कि Roman Reigns खुद को सही साबित करने के लिए द उसोज़ को लगातार अपना टारगेट बनाए रख सकते हैं।#)सोलो सिकोआ को सच्चाई से अवगत कराते हुए द उसोज़ उन्हें अपने साथ ला सकते हैं?gơɖƖყ⁷☝🏾@godIymodeYall gotta stop downplaying Solo Sikoa. WWE have teased him turning on Roman a lot. He just might be the next Tribal Chief #SmackDown37937Yall gotta stop downplaying Solo Sikoa. WWE have teased him turning on Roman a lot. He just might be the next Tribal Chief #SmackDown https://t.co/NqlnlJknKMपिछले कुछ महीनों में ऐसी कई खबरें सामने आती रही हैं कि WWE भविष्य में Roman Reigns vs सोलो सिकोआ मैच को बुक कर सकती है। ऐसे कई संकेत भी मिले हैं कि सिकोआ और रोमन के बीच अनबन देखने को मिल सकती है। वहीं हाल ही में द उसोज़ ने कहा था कि वो रोमन के बजाय सिकोआ को ट्राइबल चीफ के रूप में देखना पसंद करेंगे।SmackDown में पिछले हफ्ते ट्राइबल चीफ का ट्रायल हुआ, जिसमें दिखाया गया कि कैसे रोमन ने मौका मिलने पर केवल द उसोज़ को ही नहीं बल्कि सोलो सिकोआ को भी नीचा दिखाया है। इसलिए आने वाले समय में द उसोज़ इसी तरह की सच्चाई से सिकोआ को अवगत करा सकते हैं और परिणामस्वरूप सिकोआ भी खुद को रोमन से दूर करने का फैसला ले सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।