3 चीजें जो Xavier Woods और Kofi Kingston WWE Raw में Big E को धोखा देने के बाद भविष्य में कर सकते हैं

द न्यू डे मेंबर्स WWE Raw में क्या और कैसे काम कर सकते हैं (Photo: WWE.com)
द न्यू डे मेंबर्स WWE Raw में क्या और कैसे काम कर सकते हैं (Photo: WWE.com)

Directions for New Day on Raw: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) और ज़ेवियर वुड्स ने बिग ई को धोखा दे दिया था। इसके चलते बिग ई बिना अपने न्यू डे मेंबर्स से गले मिले ही वापस बैकस्टेज चले गए थे। उन्हें फैक्शन से बाहर कर दिया गया। अब चूंकि कोफी और ज़ेवियर हील बन गए हैं, तो आइए जानते हैं वह तीन तरीके जिनसे ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन आने वाले समय में WWE Raw में काम कर सकते हैं।

Ad

#3 कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स अब WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस को हरा सकते हैं

youtube-cover
Ad

कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स कई बार टैग टीम चैंपियन रहे हैं। जब उन्होंने 16 सितंबर 2024 को Raw में मौजूदा चैंपियंस से टाइटल जीतने में असफलता पाई थी, तब से ही दोनों के बीच रिश्ते ज्यादा खराब हो रखे हैं। यह स्थिति पिछले हफ्ते हुए Raw में और बिगड़ गई थी जब दोनों न्यू डे मेंबर्स आपस में ही तंज कस रहे थे। फिन बैलर को भले ही Saturday Night's Main Event में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के खिलाफ टाइटल मैच मिल गया है, लेकिन Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने कहा कि वह उनके टाइटल के बारे में भी बात करना चाहते हैं। ऐसे में यह एक तरीका हो सकता है, जहां न्यू डे मेंबर्स को द जजमेंट डे से मैच मिल सकता है और वो उन्हें हराकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर सकते हैं।

#2 द न्यू डे में कोई और मेंबर आकर WWE मेन रोस्टर का हिस्सा बन सकता है

youtube-cover
Ad

कोफी किंग्सटन, ज़ेवियर वुड्स और बिग ई न्यू डे के मेंबर्स थे। इनमें से पूर्व WWE चैंपियन को किंग्सटन और वुड्स ने हालिया Raw एपिसोड में बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके साथ ही वह हील बन गए। जब न्यू डे शुरू हुआ था तो वह यह कहते थे कि उनके द्वारा सबके करियर पर असर डाला जाएगा। कोफी और ज़ेवियर हालिया Raw एपिसोड में जिस तरह से दिखाई दिए, उसके बाद यह माना जा सकता है कि यह दोनों उसी किरदार में वापस जा सकते हैं। ऐसे में अगर वह ओबा फेमी जैसे ताकतवर रेसलर को अपने साथ जोड़ लें तो उससे ग्रुप ताकतवर हो जाएगा। इस तरह से पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन का मेन रोस्टर डेब्यू भी हो जाएगा।

#1 कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स WWE Raw में तब तक बिग ई का मजाक बना सकते हैं, जब तक वह क्लियर नहीं हो जाते हैं

द न्यू डे के सैगमेंट में ज़ेवियर वुड्स ने यह दावा किया कि बिग ई कभी क्लियर नहीं होंगे। यह एक तरह से इस बात का इशारा था कि पूर्व टैग टीम चैंपियन आने वाले समय में क्लियर हो सकते हैं। वुड्स और कोफी किंग्सटन आने वाले हफ्तों में बिग ई का मजाक बना सकते हैं। इसके बाद ऐज की 2020 में हुई Royal Rumble वापसी की तरह बिग ई भी चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं। वह किंग्सटन और वुड्स को मेंस Royal Rumble मैच से बाहर कर सकते हैं। इसके चलते इनके बीच WrestleMania 41 में एक रिटायरमेंट मैच हो सकता है, जिसमें बिग ई अपने करियर को दांव पर लगा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications