3 मौके जब WWE में दिग्गज Superstars ने हील के रूप में सभी हदों को पार किया 

WWE
WWE में कई मौकों पर हील स्टार्स ने हदों को पार किया

WWE: WWE में हर हफ्ते हमें अलग अलग कहानियां दिखाई जाती हैं। इन कहानियों में कोई अच्छा किरदार तो कोई बुरा किरदार निभा रहा होता है। ऐसा दुनिया की हर कहानी में होता है जहां एक रेसलर सही के साथ जबकि दूसरा गलत के साथ होता है। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो इस किरदार को अपने करियर में हमेशा करते रहे हैं।

Ad

WWE सुपरस्टार ऐज ऐसे ही एक रेसलर हैं जो अपने पहले दौर में हमेशा एक हील ही रहे लेकिन अपने दूसरे दौर में वो एक बेबीफेस हैं। जॉन सीना एक बेबीफेस के तौर पर ही काम करते रहे हैं। वहीं अगर बात की जाए फेमस सुपरस्टार्स की तो ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने कहानियों को व्यक्तिगत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

इनमें सीएम पंक एवं क्रिस जैरिको और WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन एवं जॉन सीना वाली लड़ाइयां शामिल हैं। ऐसे कई रेसलर्स रहे हैं जिन्होंने अपने काम को करते समय हर स्थिति को पार किया और उसकी वजह से रेसलर्स को खासा फायदा हुआ। आइए आपको उन नामों के बारे में बताते हैं जिन्होंने कहानी में अपने किरदार और कहानी को प्रभावशाली बनाने के लिए हर सीमा को पार कर दिया।

#3 WWE में द अथॉरिटी को वापस लाने के लिए जॉन सीना पर दबाव बनाते हुए सैथ रॉलिंस

youtube-cover
Ad

जॉन सीना कंपनी के साथ एक लंबे समय से हैं और उन्होंने हर रेसलर को आगे बढ़ने का मौका दिया है। इनमें द शील्ड के पूर्व मेंबर सैथ रॉलिंस भी शामिल हैं। दरअसल Survivor Series 2014 में टीम सीना बनाम टीम अथॉरिटी का मैच हो रहा था जिसमें शर्त के अनुसार अगर टीम अथॉरिटी हार जाती है तो अथॉरिटी के तौर पर काम कर रहे ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन को शो से जुड़े कोई भी फैसले लेने का अधिकार नहीं होगा।

टीम सीना की तरफ से डॉल्फ ज़िगलर इस मैच के सोल सर्वाइवर रहे जिसकी वजह से अथॉरिटी को रिंग से दूर होना पड़ा। ऐसा होते ही सैथ के लिए मुश्किलें बढ़ गईं और उन्होंने 29 दिसंबर 2014 को हुए Raw में ऐज को एक मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया जो एक गेस्ट के तौर पर नजर आए थे।

इसके दौरान उन्होंने ऐज की चोटिल गर्दन को निशाना बनाने की धमकी दी और जॉन से अथॉरिटी को वापस लाने के लिए कहा। चूँकि ये काम सिर्फ सीना ही कर सकते थे इसलिए उन्होंने सीना पर प्रेशर बनाया और फिर जॉन को इस प्रस्ताव को मानना पड़ा। ये सैथ के द्वारा हील किरदार के तौर पर किया गया काफी बड़ा काम था।

#2) WWE सुपरस्टार Randy Orton

youtube-cover
Ad

अगर आपने जॉन सीना के रेसलिंग करियर से लेकर उनके फिल्मी करियर के दौर तक का समय देखा है तो आपने रैंडी ऑर्टन और इनके बीच में कहानी जरूर देखी होगी। इसमें पहले जॉन सीना के पिता नजर नहीं आते थे लेकिन 2008 के बाद से वो भी कहानियों का हिस्सा बनने लगे जिसकी वजह से कहानी काफी व्यक्तिगत हो गई थी।

रैंडी ऑर्टन ने सीना के पिता पर हमला किया और इसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। द वाइपर ने हील के रूप में सभी हदों को पार किया। रिंग में कुछ अनुभव होने के कारण जॉन के पिता के लिए रिंगसाइड अटैक का जवाब देना या जॉन सीना एवं रैंडी ऑर्टन वाली कहानी के दौरान ऑर्टन के पंट को बर्दाश्त करना काफी आसान रहा। व्यक्तिगत कहानियों से हमेशा ही सबको फायदा हुआ है और इसमें ये दोनों महारथ रखते हैं।

youtube-cover
Ad

#1 सीएम पंक और क्रिस जैरिको के बीच हुई लड़ाई में जैरिको ने WWE में पंक के इतिहास को दर्शाया

youtube-cover

सीएम पंक हों या फिर क्रिस जैरिको दोनों ही खुद को 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' कहते थे। ये एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल हाल में डार्बी एलिन ने किया था। जैरिको और पंक के बीच चल रही कहानी को व्यक्तिगत बनाने के लिए क्रिस ने पंक के इतिहास को सबके बीच लाने का प्रयास किया। क्रिस ने बताया कि कैसे उनके पिता शराब की लत के शिकार थे और उनकी बहन सब्स्टेंस अब्यूज का शिकार थीं। इस कहानी को क्रिस ने काफी अच्छी तरह से दर्शाया और WrestleMania 28 में हुए मैच के दौरान पंक विजयी हुए। इसके बाद अगले दिन Raw में जैरिको ने पंक के सर पर शराब की बोतल में से कुछ लिक्विड उड़ेल दिया और बाद में बोतल को उनके सर पर फोड़ दिया।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications