WWE को लंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि कंपनी में होने वाली सभी चीजें स्टोरीलाइन के तहत होती हैं। WWE में हर एक चीज़ स्टोरीलाइन के तहत बुक की जाती है फिर चाहे वह किसी दुश्मनी की शुरूआत करनी हो या फिर मुकाबले की बुकिंग।वर्तमान में सोशल मीडिया का दौर है। सुपरस्टार्स को अपनी स्टोरीलाइन और मुकाबलों का रिव्यू फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है। कई सुपरस्टार्स भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस की प्रतिक्रिया का जवाब देते हैं। View this post on Instagram What do you think of the new hair ??? (New vlog in bio) @revolve #haircolor @hairerik #haircut @suedub A post shared by CJ Perry (@thelanawwe) on Aug 5, 2020 at 10:07am PDTहालांकि कई बार ऐसा भी देखा गया है जब एक सुपरस्टार दूसरे रेसलर की स्टोरीलाइन को लेकर मजाक बनाता है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई बार हुआ है जब एक सुपरस्टार्स ने दूसरे रेसलर्स की स्टोरीलाइन का मजाक बनाया।इस आर्टिकल में हम उन 3 मौकों का जिक्र करेंगे जब WWE सुपरस्टार्स ने दूसरे रेसलर्स की स्टोरीलाइन का मजाक बनाया।3. पूर्व WWE सुपरस्टार एंबर मून ने साशा बैंक्स और बेली के दबदबे का मजाक बनाया थाWWE सुपरस्टार्स साशा बैंक्स और बेलीसाशा बैंक्स और बेली विमेंस डिवीजन की दो टॉप सुपरस्टार हैं। दोनों ही सुपरस्टार कई बार चैंपियनशिप अपने नाम कर चुकी हैं। पिछले कुछ समय से दोनों सुपरस्टार्स साथ थी लेकिन स्टोरीलाइन के तहत वह अब अलग हो चुकी हैं। जुलाई 2020 में Twitch stream से बातचीत में एंबर मून ने साशा बैंक्स और बेली पर निशाना साधते हुए कहा कि रोस्टर पर दोनों ने शानदार काम किया है लेकिन उनके कारण बाकी सुपरस्टार्स घर पर बैठे हैं क्योंकि ज्यादातर टाइटल इनके पास ही हैं। एंबर की इस प्रतिक्रिया पर बेली ने भी जवाब देते हुए कहा कि विमेंस डिवीजन में वह और साशा ही दबदबा बनाए रखेंगी, क्योंकि और कोई उनके आस-पास आगे बढ़ता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। View this post on Instagram Missing my friends and my old environment but staying positive through it all! Hope you have the confidence to take on your day like only you can! Love ya! A post shared by Ember Moon (@wwe_embermoon) on Sep 11, 2020 at 8:46am PDT