3 मौके जब WWE ने SummerSlam के मेन इवेंट को गलत तरीके से बुक करके फैंस को काफी ज्यादा निराश किया

WWE
WWE ने SummerSlam के मेन इवेंट को लेकर क्या गलतियां की? (Photo: WWE.com)

SummerSlam Main Event Wrong Booking: समरस्लैम (SummerSlam) WWE का साल का दूसरा सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट हैं। इस इवेंट को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित होते हैं और खास तौर पर समर की सबसे बड़ी पार्टी के मेन इवेंट पर सभी की नज़र रहती है। इस साल के लिए कंपनी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

Ad

अभी तक यह तय नहीं है कि SummerSlam 2024 का मेन इवेंट कौन करेगा। हालांकि, WWE हमेशा ही इस शो के मेन इवेंट मैच को लेकर काफी ज्यादा ध्यान रखता है। इसके बाद भी कई बार WWE से मेन इवेंट की बुकिंग को लेकर गलती हो जाती है। इस आर्टिकल में जानते हैं, उन मैचों के बारे में जिनकी बुकिंग को लेकर WWE ने गलती करके फैंस को निराश किया।

#3 टीम WWE Vs द नेक्सस SummerSlam 2010

youtube-cover
Ad

2010 के समर में द नेक्सस ग्रुप WWE पर एक तरह से रूल कर रहा था। इस ग्रुप से Raw रोस्टर में कोई नहीं बच पाया और लगभग सभी के ऊपर उन्होंने अटैक किया। इस स्टेबल के लीडर उस समय NXT के वेड बैरेट थे। उनकी लीडरशिप में इस फैक्शन ने सबसे ज्यादा निशाना जॉन सीना को बनाया था। इस फैक्शन के डर को खत्म करने के लिए जॉन सीना ने एक सात स्टार्स की टीम बनाई थी।

इस टीम में उनके अलावा ब्रेट हार्ट, ऐज, और क्रिस जैरिको जैसे स्टार्स थे। इस टीम का सामना SummerSlam के मेन इवेंट में नेक्सस से हुआ था। इस मैच में नेक्सस को हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में हार के बाद ये ग्रुप कभी भी मोमेंटम हासिल नहीं कर सका। इस मैच के बाद जॉन सीना को काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा था। इस इवेंट के अंत ने फैंस को बड़ा झटका दिया। हर कोई टीम नेक्सस को ही जीतते हुए देखना चाहता था।

#2 ट्रिपल एच vs ब्रॉक लैसनर WWE SummerSlam 2012

youtube-cover
Ad

WrestleMania 28 के बाद ब्रॉक लैसनर ने WWE में वापसी की थी। अपने रिटर्न पर ही उन्होंने जॉन सीना को अपना निशाना बनाया था। जॉन सीना के खिलाफ मैच में हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद उन्होंने ट्रिपल एच को अपना निशाना बनाया था और उनके आर्म को तोड़ दिया था।

इन दोनों ही स्टार्स के बीच ये मैच SummerSlam 2012 के मेन इवेंट में हुआ था। इस मैच में ब्रॉक लैसनर को जीत मिली थी। हालांकि इस मैच की जगह सीएम पंक का मैच मेन इवेंट का हिस्सा बन सकता था क्योंकि उन्होंने द रॉक के खिलाफ हील टर्न लिया था। फैंस उनकी स्टोरीलाइन को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित थे। ऐसे में उन्हें ही मेन इवेंट का हिस्सा होना था और कंपनी ने बड़ी गलती करके फैंस को निराश किया।

#1 ब्रॉक लैसनर vs रैंडी ऑर्टन WWE SummerSlam 2016

Ad

SummerSlam 2016 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर का सामना रैंडी ऑर्टन से हुआ था। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित थे। वो इस मुकाबले को ड्रीम मैच की तरह देख रहे थे, लेकिन WWE ने इस मैच की बुकिंग को लेकर काफी ज्यादा गलती की थी और बीस्ट भी इस मुकाबले को बिल्कुल भी याद नहीं रखना चाहेंगे।

इस मैच के ब्रॉक लैसनर ने जीत हासिल की थी। उन्होंने ये मैच TKO से जीता था। इस मैच के दौरान उन्होंने रैंडी ऑर्टन के सिर को फोड़ दिया था। रैंडी रिंग में खून से लथपथ नज़र आ रहे थे। फैंस भी इस मैच की बुकिंग को लेकर हैरान रह गए थे। इस मैच की बुकिंग को लेकर कई रेसलिंग दिग्गज ने भी सवाल खड़े किये थे। इस मैच की जगह सीना vs एजे स्टाइल्स या सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर मैच को बुक किया जा सकता था। इतने बड़े मैच को जिस तरह बुक किया जाना चाहिए था वैसा बिल्कुल भी नहीं किया गया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications