WWE अब रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 से अगले पीपीवी यानी रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) की तैयारियां पूरी कर चुका है। हालिया स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड के समापन के साथ ही अगले पीपीवी का स्टोरीलाइन बिल्ड-अप भी अंतिम रूप ले चुका है। मैच कार्ड में कुल 6 मुकाबलों को शामिल किया गया है।इन 6 में से 5 मैचों में कोई ना कोई टाइटल दांव पर लगा होगा। रोमन रेंस (Roman Reigns), बियांका ब्लेयर (Bianca Belair), रिया रिप्ली (Rhea Ripley), द डर्टी डॉग्स और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड करने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें पॉल हेमन अच्छे मौके दिलाने में नाकाम रहेचैंपियन सुपरस्टार्स ही नहीं बल्कि उनके चैलेंजर्स को भी काफी अच्छा मोमेंटम प्राप्त है, इसलिए शो में टाइटल चेंज देखा जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। वहीं कुछ सुपरस्टार्स का टाइटल डिफेंस सफल भी हो सकता है। इसलिए आइए जानते हैं उन 2 टाइटल चेंज के बारे में जो WrestleMania Backlash में हो सकते हैं और 3 मैच जिनमें कोई टाइटल चेंज नहीं होगा।ये भी पढ़ें: 5 फेमस WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने क्रिकेट में हाथ आजमाया हैWWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच - टाइटल चेंज नहीं होगाLook out!#SmackDown @WWERomanReigns @WWECesaro @HeymanHustle @WWEUsos pic.twitter.com/KJchT4WI9t— WWE (@WWE) May 15, 2021WrestleMania Backlash में सिजेरो के खिलाफ रोमन रेंस का WWE यूनिवर्सल टाइटल दांव पर लगा होगा। पिछले कई महीनों से रेंस कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार और उनका चैंपियनशिप सफर भी अभी तक शानदार रहा है। इस बीच सिजेरो को भी एक खतरनाक चैलेंजर के रूप में दिखाया गया, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इस मैच में टाइटल चेंज का देखा जाना तय है।"You might be PART of the family, uce, but you're not ALL of it." 👀#SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/NSiPi59vUK— WWE (@WWE) May 15, 2021हर बार की तरह पॉल हेमन और जे उसो का साथ पाकर रेंस इस बार भी जीत प्राप्त कर सकते हैं। इस बीच जिमी उसो भी रेंस को हेड ऑफ द टेबल के रूप में स्वीकार करने से इनकार करते आए हैं, इसलिए वो भी मैच में दखल देकर डिफेंडिंग चैंपियन का ध्यान भटकाने की कोशिश कर सकते हैं। इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए रेंस का जीतना जरूरी हो जाता है, क्योंकि सिजेरो की जीत से ये स्टोरीलाइन ही खत्म हो जाएगी और ऐसा फैसला WWE को फिलहाल बिल्कुल नहीं लेना चाहिए।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में अंडरटेकर अपने कैरेक्टर से बाहर आएWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।