WWE: WWE की बात करें या दुनिया के अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशंस की, उनमें रेसलर्स अलग-अलग किरदारों में काम करते हुए नज़र आते हैं। कभी उन्हें हीरो बना दिया जाता है तो कभी उन्हें विलेन के रूप में पेश किया जाता है। आमतौर पर लोग बेबीफेस सुपरस्टार्स को पसंद करते हैं, लेकिन कुछ मौकों पर हील रेसलर की भूमिका निभाने वाले सुपरस्टार को भी खूब चीयर किया जाता है।मौजूदा समय की बात करें तो रोस्टर ऐसे कई नामी रेसलर्स हैं, जो एक समय पर बहुत बड़े बेबीफेस सुपरस्टार हुआ करते थे लेकिन अब हील के रूप में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 टॉप बेबीफेस WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो अब हील के रूप में बवाल मचा रहे हैं।#)WWE में Roman Reigns ने अपना दबदबा बनाया है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने 2012 Survivor Series में मेन रोस्टर पर कदम रखा था और उसके करीब दो साल बाद द शील्ड टूट गई थी। 2014 के बाद उन्हें बेबीफेस के रूप में पेश किया गया और कुछ ही सालों में वो कंपनी के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। एक दुर्भाग्यपूर्ण बात ये थी कि लोग उन्हें बेबीफेस के रूप में ज्यादा पसंद नहीं कर रहे थे।खैर COVID-19 महामारी के दौरान लिया गया ब्रेक उनकी किस्मत बदलने वाला था क्योंकि SummerSlam 2020 में वापसी के बाद उन्होंने सबको चौंकाते हुए हील टर्न लिया था। उन्होंने ट्राइबल चीफ के रूप में एक ऐतिहासिक टाइटल रन का कीर्तिमान स्थापित किया है, इस दौरान कई महान रेसलर्स को मात दी है और इसी विलेन किरदार की वजह से उनका नाम प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में लिया जाएगा।#)WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर का करियर अभी तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। कुछ खास सफलता प्राप्त ना करने के कारण 2014 में उन्हें WWE ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की और Impact Wrestling में अपने काम से सबको प्रभावित किया। उन्होंने 2017 में NXT और 2018 में मेन रोस्टर पर वापसी की।उन्होंने कुछ समय तक बेबीफेस किरदार में काम किया और इसी हीरो के किरदार में वो दो बार वर्ल्ड चैंपियन भी बने। मगर इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि उनका मौजूदा हील किरदार पूरे प्रो रेसलिंग जगत में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और ऐसा लगता है जैसे इस नए किरदार में उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक पाएगा।#)WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स View this post on Instagram Instagram Postएजे स्टाइल्स भी समय-समय पर अपने किरदार में बदलाव करते रहे हैं। उन्होंने 2016 में WWE डेब्यू किया था और अगले साल ही पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे थे। उनका 2019 से 2021 में हील कैरेक्टर काफी दिलचस्प था, लेकिन मौजूदा समय की बात करें तो जो उनके सामने आ रहा है वो उसकी बुरी हालत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।द ओसी नाम का ग्रुप स्टाइल्स के दिल के बहुत करीब है, लेकिन स्टोरीलाइन में उन्होंने हाल ही में कार्ल एंडरसन पर भी अटैक कर दिया था। यह स्थिति दर्शा रही है कि स्टाइल्स किसी लोन वॉरियर की तरह आगे बढ़ रहे हैं और आने वाले समय में उन्हें रोक पाना अन्य सुपरस्टार्स के लिए काफी मुश्किल काम होगा।