Goldberg: WWE सुपरस्टार गोल्डबर्ग (Goldberg) आखिरी बार एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2022) में नज़र आए थे। इस दौरान यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए उनका सामना रोमन रेंस (Roman Reigns) से हुआ था। इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद से ही वो इन-रिंग एक्शन से दूर हैं।गोल्डबर्ग ने 2016 में WWE में वापसी की थी। अपने रिटर्न के बाद से ही वो कई बड़े स्टार्स का सामना कर चुके हैं। वो वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर, केविन ओवेंस, द अंडरटेकर, रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर जैसे टॉप स्टार्स का भी सामना कर चुके हैं। हालांकि, गोल्डबर्ग ने थोड़े समय पहले कहा था कि वो जल्द ही रिटायरमेंट मैच के लिए वापस आ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो गोल्डबर्ग को रिटायर कर सकते हैं।3- WWE सुपरस्टार Matt Riddle, Goldberg को रिटायर कर सकते हैंSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Goldberg shares details on his retirement plans and how he would like to end his illustrious career.#WWE #Goldberg4210Goldberg shares details on his retirement plans and how he would like to end his illustrious career.#WWE #Goldberg https://t.co/LuHjicibU5मैट रिडल को कई WWE दिग्गजों के साथ बैकस्टेज दिक्कत रही हैं। मैट रिडल इस समय स्टोरीलाइन इंजरी की वजह से रिंग से दूर चल रहे हैं। हालांकि, अब उम्मीद लगाई जा रही है कि वो जल्द ही वापसी करेंगे। WWE सुपरस्टार मैट रिडल और गोल्डबर्ग के बीच असल जीवन में अनबन रही है।वो दोनों ही एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में WWE इस चीज़ को स्टोरीलाइन के रूप में भी उपयोग कर सकता है। WWE मैट रिडल को फ्यूचर स्टार के रूप में देख रहा है। ऐसे में गोल्डबर्ग के साथ मैच से उन्हें काफी ज्यादा फायदा हो सकता है और वो उन्हें रिटायर कर सकते हैं। यह रिडल के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।2- WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथरWrestling on ComicBook.com@WrestlingOnCB#Goldberg Says #WWE Owes Him a Retirement Match - comicbook.com/wwe/news/goldb…318#Goldberg Says #WWE Owes Him a Retirement Match - comicbook.com/wwe/news/goldb… https://t.co/nndFi1sAhYइंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर पिछले कुछ महीनों में WWE के सबसे खतरनाक स्टार्स में से एक बन गए हैं। वो काफी समय तक NXT UK चैंपियन रहे थे। इसके अलावा मेन रोस्टर में भी डेब्यू करने के बाद से ही वो लगतार खुद को साबित कर रहे हैं। वो मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं।वो अपने हार्ड-हिटिंग इन-रिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में WWE उन्हें भी गोल्डबर्ग के खिलाफ बुक कर सकता है। गोल्डबर्ग जैसे स्टार को हराने से उनके कैरेक्टर को भी काफी ज्यादा मदद मिलेगी। इसके अलावा वो और ज्यादा बेहतर हील के रूप में फ्यूचर में नज़र आ पाएंगे।1- पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनरAbhishek@xgamerabhishek#Jackhammer of #goldberg in #StreetFighter6 #Zangief Moves #StreetFighter #Capcom #CAPCOMCUP #WWE #WrestleMania #wweraw #wwesmackdown #wrestling2#Jackhammer of #goldberg in #StreetFighter6 #Zangief Moves #StreetFighter #Capcom #CAPCOMCUP #WWE #WrestleMania #wweraw #wwesmackdown #wrestling https://t.co/KIlfjIHC9AWWE में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग पिछले कई सालों में यादगार मैचों का हिस्सा बने हैं। गोल्डबर्ग ने 2016 में वापसी करके ब्रॉक लैसनर का ही सामना किया था और उन्हें हराकर सनसनी फैला दी थी। इसके अलावा वो उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जो ब्रॉक लैसनर को दो या उससे ज्यादा बार पराजित कर चुके हैं।ऐसे में WWE एक बार फिर से इन दोनों ही स्टार्स को एक साथ बुक कर सकता है। ये मैच करियर vs करियर की शर्त पर भी हो सकता है। इस मैच में हार के बाद गोल्डबर्ग रिटायर हो सकते हैं। वहीं, इस मैच में जीत हासिल करने के बाद ब्रॉक लैसनर अपने करियर को जारी रख सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।