Ways Jacob Fatu Can Enter Title Match: WWE WrestleMania 41 के आयोजन में अब कुछ ही हफ्तों का समय बचा है। धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान हो चुका है। आने वाले समय में और भी मैच जोड़े जाएंगे। जेकब फाटू (Jacob Fatu) के ऊपर भी सभी की नज़रें हैं। पिछले साल जून में डेब्यू के बाद से अभी तक उन्होंने बढ़िया काम किया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनकी राइवलरी मौजूदा समय में चल रही है। कहा जा रहा है कि मेगा इवेंट में उनका मुकाबला सोलो सिकोआ से हो सकता है। हालांकि, चीजें कभी भी बदल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन तरीकों की बात करेंगे जिनसे WrestleMania 41 में फाटू टाइटल मैच का हिस्सा बन सकते हैं।
#3 WWE WrestleMania 41 में यूएस चैंपियनशिप के लिए एलए नाइट को सीधे चुनौती दे सकते हैं जेकब फाटू
जेकब फाटू ने ये सोच लिया है कि वो टाइटल अपने परिवार में लाएंगे। उन्होंने यूएस चैंपियनशिप जीतने की हुंकार भर दी है। सोलो सिकोआ और टामा टोंगा की वजह से उनके हाथ से एक बार मौका चला गया। पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलए नाइट के बीच हुए टाइटल मैच में भी फाटू ने खलल डाला।
इस हफ्ते फाटू और स्ट्रोमैन के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होने वाला है। बड़े मुकाबले को जीतने के बाद फाटू का मनोबल और ऊपर उठ सकता है। इसके बाद वो सीधे WrestleMania 41 में यूएस चैंपियनशिप के लिए नाइट को चुनौती पेश कर सकते हैं। देखा जाए तो ये बढ़िया तरीका लग रहा है।
#2 WWE SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस से जेकब फाटू मांग कर सकते हैं
किसी कारण से अगर WrestleMania 41 में जेकब फाटू को टाइटल मैच नहीं मिलता है तो उनके पास एक और ऑप्शन है। वो जनरल मैनेजर निक एल्डिस से इसके लिए बात कर उनसे बड़ी मांग कर सकते हैं।
हो सकता है कि मेनिया में टाइटल मैच पाने के लिए एल्डिस कोई शर्त फाटू के सामने रख दें। जेकब उस रास्ते को पार कर बड़े मंच में शानदार अंदाज में एंट्री कर सकते हैं। आप जानते हैं कि पास्ट में कई बार स्टार्स ने जनरल मैनेजर से बात कर मुकाबला हासिल किया है।
#1 WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए कई स्टार्स के बीच हो सकता है मैच
यूएस टाइटल मैच पाने की कतार में जेकब फाटू के साथ-साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन भी हैं। जिमी उसो सहित ब्लू ब्रांड में अन्य स्टार्स भी लाइन में खड़े हो सकते हैं। ऐसा ना हो जाए कि सोलो सिकोआ भी आ जाएं। ऐसा होने पर WWE द्वारा मल्टी मैन मैच का आयोजन WrestleMania 41 में किया जा सकता है। वहां पर फाटू अपना दावा ठोक सकते हैं।
इसके अलावा लैडर मैच का ऑप्शन भी है। इस तरह के मैचों को फैंस द्वारा पसंद किया जाता है। हो सकता है कि नाइट अपने यूएस टाइटल को लैडर मैच में डिफेंड करें। इस तरीके से भी फिर फाटू को टाइटल मुकाबला मिल सकता है।