3 तरीके जिनसे WWE में CM Punk द्वारा पीछे से किए गए अटैक का बदला Roman Reigns ले सकते हैं

WWE, CM Punk, Roman Reigns, Paul Heyman, WrestleMania 41
रिंग में रोमन रेंस पर निशाना साधते हुए सीएम पंक (Photo: WWE.com)

Ways Roman Reigns Can Take Revenge CM Punk: WWE SmackDown का पिछले हफ्ते का एपिसोड जबरदस्त रहा। मेन इवेंट में सीएम पंक (CM Punk) ने अपने फेवर का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि WrestleMania 41 में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच में पॉल हेमन उनकी साइड में खड़े रहेंगे। रोमन रेंस ने हेमन से पंक को ऐसा नहींं होने के लिए कहा। हेमन ने कहा कि वो पंक से कुछ नहीं कहेंगे। रोमन को गुस्सा आ गया था और वो हेमन को नुकसान पहुंचाने वाले थे लेकिन पंक ने उनके ऊपर पीछे से अटैक कर दिया। इस आर्टिकल में हम उन तीन तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनसे WWE में पंक द्वारा पीछे से किए गए अटैक का बदला रोमन ले सकते हैं।

Ad

#3 WWE रिंग में पॉल हेमन को धराशाई करके सीएम पंक से बदला ले सकते हैं रोमन रेंस

Ad

पॉल हेमन ने रोमन रेंस को धोखा दे दिया है। हेमन ने मन बना लिया है कि वो सीएम पंक का साथ देंगे। चीजें अब काफी उलझ गई हैं। हेमन को देखकर रेंस काफी गुस्से में हैं। आप सभी को पता है कि रेंस को जब गुस्सा आता है तो फिर वो कुछ भी कर बैठते हैं।

सीएम पंक को सबक सिखाने के लिए पॉल हेमन के ऊपर रोमन रेंस हमला कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर चीजें बहुत रोमांचक हो जाएंगी। हेमन और रेंस साल 2020 से साथ काम कर रहे हैं और दोनों अलग हो जाएंगे।

#2 WWE WrestleMania 41 में करारी हार देकर सीएम पंक से बदला ले सकते हैं रोमन रेंस

Ad

WrestleMania 41 में रोमन रेंस की टक्कर ट्रिपल थ्रेट मैच में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस से होगी। नाईट 1 के मेन इवेंट में ये मैच होगा और इसका ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है। रोमन वहां पर सीएम पंक को पॉल हेमन के सामने सबक सिखा सकते हैं।

पंक को पिन करके जीत प्राप्त रोमन रेंस कर सकते हैं। ये उनका बदला लेने का सबसे खास तरीका होगा। इस चीज को देखकर फैंस भी खुश हो जाएंगे। इसके जरिए वो पॉल को चेतावनी दे सकते हैं। उन्हें बता सकते हैं कि उनसे टकराना अच्छी बात नहीं है।

#1 WWE Raw के आगामी एपिसोड में रोमन रेंस मचा सकते हैं बवाल

Ad

WWE WrestleMania 41 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होने वाला है। इससे पहले Raw का अंतिम एपिसोड बचा है। वहां पर रोमन रेंस भी आएंगे। WWE द्वारा उनकी वापसी का ऐलान कर दिया गया है।

रेंस आएंगे तो फिर सीएम पंक और सैथ रॉलिंस भी वहां पर मौजूद रहेंगे। पंक को एक जबरदस्त स्पीयर देकर रोमन बदला ले सकते हैं। हो सकता है कि वो इस दौरान पॉल हेमन पर भी अटैक कर दें। रेंस से इस तरह की उम्मीद की जा सकती है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications