प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे बड़े दिग्गज द अंडरटेकर WWE से रिटायरमेंट ले चुके हैं। द अंडरटेकर ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा लास्ट राइड डोक्यूमेंट्री के दौरान ने की। द अंडरटेकर ने साफ किया कि अब उनका काम रिंग में हो चुका है और अब रिंग के लिए उनके पास कुछ नहीं बचा है। द अंडरटेकर WWE के लेजेंड सुपरस्टार्स में से एक हैं।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?हाल ही में Wrestlevotes एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें बताया गया कि सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में द अंडरटेकर की कंपनी में 30 वीं एनिवर्सरी मनाई जाएगी साथ ही उनके पीपीवी में नज़र आने की भी बात कही गई।The upcoming 11/22 Survivor Series PPV will be built around the 30th Anniversary of The Undertaker, including him making a live appearance on the show. A source states as of now, The Undertaker will not be wrestling at the event.— WrestleVotes (@WrestleVotes) October 20, 2020इसके अलावा रिपोर्ट में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि अंडरटेकर रिंग में रेसलिंग नहीं करेंगे। फिलहाल इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि कंपनी में मौजूद कई सुपरस्टार्स जब भी शो में वापसी करते हैं तो उन्हें किसी न किसी मैच में शामिल जरूर किया जाता है।अब अंडरटेकर किसी मैच में शामिल होंगे या नहीं यह तो समय ही बताएगा लेकिन कंपनी उन्हें सर्वाइवर सीरीज पर कई तरीकों से बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में उन 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे जिससे अंडरटेकर को सर्वाइवर सीरीज के लिए बुक किया जा सकता है।3. द अंडरटेकर बिल्कुल उस तरह से रिटायरमेंट प्रोमो कट करें जैसे उन्होंने 1990 में डेब्यू किया थाWWE सर्वाइवर सीरीज 1990जैसा रिपोर्ट में कहा गया है कि अंडरटेकर सर्वाइवर सीरीज में रेसलिंग नहीं करेंगे ऐसे में उनके लिए कंपनी के पास विकल्प है कि उन्हें रिटायरमेंट प्रोमो कट करने का मौका दिया जाए। अंडरटेकर ने 1990 में सर्वाइवर सीरीज से रिंग में डेब्यू किया था। View this post on Instagram A post shared by Undertaker (@undertaker) on Jun 23, 2020 at 6:46am PDTकंपनी को चाहिए कि वह टेकर को उसी तरह से सर्वाइवर सीरीज में बुक करें जैसे उन्हें डेब्यू मैच में बुक किया गया थ और उन्हें रिटायरमेंट स्पीच देने का मौका दे। फैंस निश्चित रूप से डेडमैन की रिंग में रिटायरमेंट स्पीच सुनना चाहते हैं। उनकी रिटायरमेंट स्पीच से फैंस को उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में भी पता चल सकता है। अगर टेकर भविष्य में रिंग में लौटते हैं तो शायद उनके प्रोमो में वापसी का भी जिक्र हो सकता है।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?