Randy Orton: WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) चोट की वजह से कई महीनों से टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो रैंडी ऑर्टन अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं और उन्हें मैच लड़ते हुए देखने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। कई ऐसे फैंस हैं जो कि रैंडी ऑर्टन को काफी मिस कर रहे हैं और उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।भले ही, रैंडी ऑर्टन इस वक्त चोटिल हैं लेकिन अभी भी WWE के पास उनका इस्तेमाल करने के कई तरीके हैं। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि WWE ऐसा करेगी या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिनसे WWE रैंडी ऑर्टन के चोटिल होने के बाद भी उनका इस्तेमाल कर सकती है।3- WWE Raw या SmackDown में रैंडी ऑर्टन को कमेंटेटर बनाकरWrestlingWorldCC@WrestlingWCCRandy Orton is reportedly not close to making a return to the ring1800115Randy Orton is reportedly not close to making a return to the ring https://t.co/lzR2dBZSrQरैंडी ऑर्टन की माइक-स्किल्स काफी अच्छी है और उनके प्रोमोज काफी शानदार होते हैं। बता दें, रैंडी ऑर्टन WWE में मैचों के दौरान कई बार कमेंट्री करते हुए भी दिखाई दे चुके हैं। यही कारण है कि WWE का रैंडी ऑर्टन को कमेंट्री करने की जिम्मेदारी देना काफी शानदार साबित हो सकता है।अगर रैंडी ऑर्टन कमेंट्री करना शुरू करते हैं तो वो हर हफ्ते WWE टीवी पर दिखाई देंगे। फैंस को भी रैंडी ऑर्टन का मैचों के दौरान कमेंट्री करना काफी पसंद आएगा। बता दें, अतीत में समोआ जो चोटिल होने के बाद काफी लंबे समय तक WWE टीवी पर कमेंट्री करते हुए दिखाई दे चुके हैं।2- WWE में किसी युवा टैलेंट का मैनेजर बनाकरWrestlePurists@WrestlePuristsThose at WWE noted prior to WrestleMania that Randy Orton’s back injury was nowhere close to allowing him to return to in-ring action. - WON2147129Those at WWE noted prior to WrestleMania that Randy Orton’s back injury was nowhere close to allowing him to return to in-ring action. - WON https://t.co/sL0ZB8RJWrजैसा कि हमने बताया कि रैंडी ऑर्टन की माइक-स्किल्स काफी शानदार है। यही कारण है कि मौका मिलने पर वो ऑन-स्क्रीन मैनेजर की भूमिका काफी अच्छे से निभा सकते हैं। कई ऐसे युवा टैलेंट्स हैं जिन्हें रैंडी ऑर्टन के साथ लाने पर काफी फायदा हो सकता है।देखा जाए तो WWE ड्राफ्ट काफी नजदीक आ चुका है और ड्राफ्ट में WWE को किसी NXT टैलेंट का मेन रोस्टर डेब्यू कराते हुए रैंडी ऑर्टन को उनका मैनेजर बना देना चाहिए। इस प्रकार फैंस को ऑन-स्क्रीन रैंडी ऑर्टन का नया रूप देखने को मिल पाएगा। यही नहीं, रैंडी ऑर्टन द्वारा मैनेज किए जाने वाले सुपरस्टार के WWE में बड़ा स्टार बनने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।1- WWE में एडम पीयर्स के साथ ऑन-स्क्रीन अथॉरिटी बनाकर View this post on Instagram Instagram Postएडम पीयर्स WWE में काफी समय से ऑन-स्क्रीन अथॉरिटी की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, कई बार ऐसा देखने को मिल चुका है जब पीयर्स अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा पाए थे। यही नहीं, कुछ सुपरस्टार्स एडम पीयर्स की बात मानने से इंकार करके उनपर हमला करते हुए भी दिखाई दे चुके हैं।यह चीज़ दर्शाती है कि एडम पीयर्स को ऐसे शख्स की जरूरत है जो कि WWE के शोज को सही तरह चलाने में उनकी मदद कर सके। देखा जाए तो अगर रैंडी ऑर्टन WWE में एडम पीयर्स के साथ ऑन-स्क्रीन अथॉरिटी बन जाते हैं तो इसके बाद सुपरस्टार्स अथॉरिटी से शायद ही भिड़ना चाहेंगे। यही नहीं, रैंडी ऑर्टन के ऑन-स्क्रीन अथॉरिटी बनने की वजह से WWE में कुछ यादगार चीज़ें भी देखने को मिल सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।