Roman Reigns Entry: द रॉक (The Rock) ने Raw Netflix प्रीमियर पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को गले लगाकर उनके साथ दुश्मनी खत्म करने के संकेत दिए थे। हालांकि, इस हफ्ते रॉक की SmackDown में वापसी के बाद उनकी कोडी के साथ स्टोरीलाइन आगे बढ़ती हुई देखने को मिली। फाइनल बॉस ने ब्लू ब्रांड में रोड्स से उन्हें उनकी तरफ होने को कहा और इसका जवाब Elimination Chamber 2025 में देने को कहा। संभव है कि इस कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए आने वाले समय में इसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) को भी शामिल किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिनसे द रॉक-कोडी रोड्स की कहानी में रोमन रेंस की एंट्री हो सकती है।3- द रॉक को अपनी पावर का इस्तेमाल करके उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल दिलाने कह सकते हैं रोमन रेंस View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस Royal Rumble मैच हारने की वजह से WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने से चूक गए थे। रोमन को आने वाले लंबे समय तक टाइटल मैच मिलने की संभावना नहीं लग रही है। देखा जाए तो द रॉक ने इस हफ्ते SmackDown में अपने प्रोमो के दौरान बैकस्टेज सबसे ज्यादा पावर होने की शेखी बघारी थी। चूंकि, रॉक अपने कजिन रेंस को ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज करते हैं। यही कारण है कि रोमन रेंस वापसी के बाद फाइनल बॉस को अपनी पावर का इस्तेमाल करके उन्हें कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल मैच दिलाने कह सकते हैं। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि रॉक, रोमन का ऑर्डर मानते हैं या नहीं।2- रोमन रेंस WWE Elimination Chamber में वापसी करके द रॉक को कोडी रोड्स के साथ मनमानी करने से रोक सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स को Elimination Chamber में जवाब देना है कि वो द रॉक के साथ आना चाहते हैं या नहीं। इस दौरान रिंग में कोडी के साथ रॉक भी मौजूद रहेंगे। WWE दिग्गज सैगमेंट में रोड्स पर दवाब बनाकर उन्हें अपने साथ लाने की कोशिश कर सकते हैं। देखा जाए तो रोमन रेंस मौजूदा समय में बेबीफेस बन चुके हैं इसलिए उन्हें अपने कजिन का इस तरह मनमानी करना शायद ही पसंद आएगा। यही कारण है कि रोमन चौंकाने वाली वापसी करके द रॉक के खिलाफ कोडी रोड्स का सपोर्ट कर सकते हैं। देखा जाए तो यह चीज रॉक को शायद ही पसंद आएगी और वो कोडी से ध्यान हटाकर रेंस के साथ दुश्मनी की शुरूआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं।1- WWE में द रॉक और कोडी रोड्स के साथ आने पर रोमन रेंस इन दोनों से दुश्मनी मोल ले सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postद रॉक ने SmackDown में वापसी के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को उनके जितनी सफलता दिलाने की बात कही थी। संभव है कि रॉक Elimination Chamber में भी कोडी को कोई बड़ा ऑफर देकर उन्हें उनके साथ आने के लिए मना सकते हैं। देखा जाए तो रोड्स के फाइनल बॉस के साथ आने की स्थिति में वो हील भी बन सकते हैं। इसके बाद द रॉक और कोडी रोड्स साथ मिलकर WWE में बवाल मचा सकते हैं। इस स्थिति में रोमन रेंस वापसी करते हुए रॉक और कोडी के दबदबे को चुनौती देकर नया रोमांच ला सकते हैं।