Elimination Chamber मैच जीतने वाले 3 सबसे बेकार विजेता, जिनपर WWE फैंस का गुस्सा फूटा था

Ujjaval
कुछ स्टार्स का Elimination Chamber जीतना पसंद नहीं आया (Photo: WWE.com)
कुछ स्टार्स का Elimination Chamber जीतना पसंद नहीं आया (Photo: WWE.com)

Worst Winners Elimination Chamber: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन काफी सालों से चल रहा है। चैंबर मैच फैंस को बहुत पसंद आता है, क्योंकि यहां तगड़ा इन-रिंग एक्शन देखने को मिलता है। ज्यादातर मौकों पर मैच को फैन फेवरेट स्टार या फिर डिजर्विंग रेसलर्स जीतते हैं। इसी कारण प्रशसंक बेहद खुश हो जाते हैं लेकिन हर बार WWE ने सही विजेता नहीं चुना है। कुछ ऐसे मौके आए हैं, जब चैंबर मैच के विजेता बेहद निराशाजनक रहे और फैंस इसी कारण खुश दिखाई नहीं दिए। इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber मैच जीतने वाले 3 सबसे बेकार विजेता के बारे में बात करेंगे, जिनपर फैंस का जमकर गुस्सा फूटा था।

Ad

3- WWE Elimination Chamber 2015 में रायबैक की जीत

youtube-cover
Ad

2015 में कुछ Elimination Chamber मैच देखने को मिले थे। इसमें से एक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन का विजेता पाने के लिए हुआ था। फैंस इस मैच के लिए उत्साहित नहीं थे, क्योंकि मिड कार्ड टाइटल के लिए बिना बड़े स्टार के मैच होना बेहद निराशाजनक था। शेमस, रायबैक, मार्क हेनरी, आर-ट्रुथ, वेड बैरेट और डॉल्फ ज़िगलर ने हिस्सा लिया।

यह मैच ठीकठाक था लेकिन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा। उस समय रायबैक को उतना पसंद नहीं किया जा रहा था और मैच का उतना महत्व भी नहीं लग रहा था। इसी वजह से बिग गाय का जीतना किसी को पसंद नहीं आया। इसके बाद फैंस बहुत ज्यादा निराश नज़र आए। इस मुकाबले को इतिहास के सबसे खराब Elimination Chamber में गिना जाता है और इससे विजेता कितना बेकार होगा, उसका भी अंदाजा लगाया जा सकता है।

2- Elimination Chamber में जैक स्वैगर का जीतना WWE फैंस द्वारा बिल्कुल पसंद नहीं किया गया

youtube-cover
Ad

जैक स्वैगर को WWE में डेब्यू के बाद बड़ा पुश मिला था। इसी कड़ी में 2013 का Elimination Chamber मुकाबला उनके लिए अहम रहा। इस मुकाबले में उनके अलावा क्रिस जैरिको, मार्क हेनरी, डेनियल ब्रायन, केन और रैंडी ऑर्टन ने हिस्सा लिया था। विजेता को WrestleMania में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता। फैंस इस मुकाबले में रैंडी ऑर्टन और क्रिस जैरिको की जीत की उम्मीद लगा रहे थे।

अंत में जैक ने जीत दर्ज की और इस फैसले को फैंस ने बिल्कुल पसंद नहीं किया। बड़ा कारण यह था कि बाद में WrestleMania में जैक स्वैगर vs अल्बर्टो डेल रियो के रूप में एक कमजोर मैच देखने को मिला। इसी कारण जैक को इतिहास के सबसे खराब Elimination Chamber विजेताओं में से एक माना जाता है। उन्हें लेकर भी फैंस का जमकर गुस्सा फूटा था। बाद में जब जैक को अच्छा रिएक्शन नहीं मिला, तो WWE ने उनका पुश रोक दिया और वो काफी साल से कंपनी में नज़र भी नहीं आए हैं।

1- 2018 में Elimination Chamber मैच WWE स्टार रोमन रेंस ने जीता था

youtube-cover
Ad

2018 का मेंस Elimination Chamber अपने आप में बेहद खास था। इसका बड़ा कारण यह है कि पहली बार 7 स्टार्स ने चैंबर मुकाबले में कदम रखा था। इस मुकाबले में ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, इलायस, द मिज़, जॉन सीना और रोमन रेंस ने हिस्सा लिया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया और रोमन रेंस के अलावा सभी स्टार्स को एलिमिनेट कर दिया।

फैंस का पूरा सपोर्ट ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास था और सभी उन्हें जीतते हुए देखना चाहते थे। रोमन रेंस ने ब्रॉन को एलिमिनेट किया और बड़ी जीत अपने नाम कर ली। रोमन की इस जीत के बाद फैंस ने उन्हें जबरदस्त तरीके से बू किया था और कोई उन्हें इस तरह से जीतते हुए नहीं देखना चाहता था। ब्रॉन की पूरी मेहनत खराब हो गई थी। इसी वजह से रोमन को सबसे खराब विजेताओं में से एक माना जा सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications