WWE समरस्लैम 2020 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। WWE के चार सबसे बड़े पीपीवी में एक समरस्लैम के इस साल के शो में कई यादगार चीजें हुई जिन्हें फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। शो में रोमन रेंस की वापसी सबसे ज्यादा चौंकाने वाली हुई।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो दूसरे रेसलर्स को बहुत मिस करते हैंइसके अलावा शो में ड्रू मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया तो वहीं द फीन्ड ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। निश्चित रूप से समरस्लैम का शो फैंस के लिए काफी शानदार था क्योंकि कंपनी ने इस शो में हर वह शानदार चीज़ की जिससे शो हिट हो सकता है। View this post on Instagram 🚨 #TheBigDog IS BACK!! 🚨 #SummerSlam #UniversalTitle @romanreigns A post shared by WWE (@wwe) on Aug 23, 2020 at 7:12pm PDTहालांकि शो में कुछ चीजें ऐसी भी हुईं जिन्हें बेहतर किया जा सकता था लेकिन WWE इसे करने में चूक गए। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी ने समरस्लैम में भी कुछ गलत फैसले लिए। इस आर्टिकल में हम WWE के उन 3 गलत फैसलों पर बात करेंगे जो उन्होंने समरस्लैम 2020 के शो में लिए।3. एलेक्सा ब्लिस का WWE समरस्लैम में न होना View this post on Instagram 👋👋👋👋👋👋 👋 #SmackDown @alexa_bliss_wwe_ A post shared by WWE (@wwe) on Aug 17, 2020 at 12:00pm PDTसमरस्लैम पीपीवी से पहले इस बात की अफवाह चल रही थी कि द फीन्ड बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच में एलेक्सा ब्लिस का दखल देखने को मिल सकता है, क्योंकि हाल फिलहाल में एलेक्सा और स्ट्रोमैन के बीच स्टोरीलाइन शुरू होते हुए देखने को मिली थी।लेकिन एलेक्सा ब्लिस समरस्लैम पीपीवी से गायब थीं, उनका शो पर न होना WWE का एक गलत फैसला था। फैंस यह जानना चाहते थे कि आखिर एलेक्सा और स्ट्रोमैन के बीच स्टोरीलाइन क्यों शुरू हुई और समरस्लैम में यह स्टोरीलाइन आगे कहा तक जाती है।