जानिए कौन 3 WWE दिग्गज जिनकी फिल्मों ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई की है

WWE
WWE दिग्गजों की फिल्मों ने भारत में जबरदस्त कमाई की है

WWE Legends Film Collection: WWE के कई सुपरस्टार्स ने हॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई है। इसमें हल्क होगन, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, द मिज़ , मरीस एवं कई अन्य शामिल हैं। इन सभी रेसलर्स ने रेसलिंग में अपने काम एवं उसकी वजह से मिले नाम को भुनाने की कोशिश की लेकिन सभी को उतनी अच्छी सफलता प्राप्त नहीं हो पाई है।

Ad
Ad

ऐसे बेहद कम रेसलर्स हैं जिन्होंने रिंग एवं फिल्मों के स्क्रीन में एक समान सम्मान पाया हो। भारत में WWE की रेसलिंग एवं उसके रेसलर्स को पसंद करने वालों की तादाद बहुत ज्यादा है। इसके बावजूद रेसलर्स को उस प्रकार की सफलता हाथ नहीं लगी है जिसकी उम्मीद रही है। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिनको भारतीय दर्शकों ने बेहद पसंद किया और जिनके काम को रिंग में भी पसंद किया जाता था।

#3 WWE सुपरस्टार जॉन सीना

youtube-cover
Ad

जॉन सीना एक ऐसे रेसलर हैं जिनका रिंग में अपने काम के प्रति कमिटमेंट देखते ही बनता है। एक रेसलर के तौर पर जॉन सीना ने अपने काम से हमेशा इम्प्रेस किया है। भारत में भी उनके काम को पसंद करने वालों की लिस्ट बड़ी है और यहां भी उनकी कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। पिछले साल रिलीज हुई फास्ट एक्स को सिर्फ यूएस में ही नहीं बल्कि अलग-अलग देशों में काफी ज्यादा पसंद किया गया। भारत में भी इस फिल्म ने खूब कमाई की और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले ही दिन इस फिल्म ने 12.5 करोड़ कमाए।

इसके अलावा भारत में इस फिल्म ने कुल मिलाकर करीब 110 करोड़ रुपये की कमाई की। यह सीना की भारत में किसी भी फिल्म द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ बिजनेस है। आपको बता दें कि सीनी की बंबलबी ने भारत में 7.66 करोड़, डूूलिटिल ने 8 करोड़ और फास्ट एंड फ्यूरियस ने 14 करोड़ का बिजनेस किया था। इन सभी फिल्मों की तुलना में फास्ट एक्स का प्रदर्शन लाजावाब रहा।

#2 WWE दिग्गज बतिस्ता

youtube-cover
Ad

बतिस्ता ने रिंग से दूरी तब बनाई थी जब इन्हें फिल्मों में अच्छे ऑफर मिलने लगे और ये दूसरे ऐसे WWE रेसलर हैं जिन्हें ना सिर्फ यूएस में रहने वाले रेसलिंग फैंस बेहद पसंद करते हैं बल्कि भारत में भी इनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। इसका जायजा आप इनकी फिल्मों की भारत में होने वाली कमाई से लगा सकते हैं।

बतिस्ता ने एवेंजर्स एंडगेम में काम किया जिसने भारत में 373 करोड़ का बिजनेस किया। एवेंजर्स सीरीज की एक और फिल्म इंफिनिटी वॉर ने 227 करोड़ का बिजनेस किया। बतिस्ता की थॉर: लव & थंडर ने भारत में 101 करोड़ की कमाई की। इसमें पूर्व चैंपियन का रोल ज्यादा बड़ा नहीं था। इसके अलावा गार्जियंस ऑफ गैलेक्सी 3 ने भी भारत में 52 करोड़ की कमाई की हुई।

#1 WWE दिग्गज द रॉक

youtube-cover
Ad

द पीपल्स चैंपियन 'द रॉक' रेसलिंग में भी सबके पसंदीदा थे और फिल्मों में इस प्यार को बखूबी देखा जा सकता है। रॉक ने अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन किया है जिसको फैंस से बेहद प्यार प्राप्त हुआ है। इसकी पुष्टि इनकी फिल्मों की कमाई से हो जाती है जो फिल्म इतिहास में काफी बड़ी हैं।

रॉक ने फास्ट एंड फ्यूरियस के सातवें एवं आठवें पार्ट में काम किया और दोनों ही फिल्मों की कमाई क्रमशः 108 एवं 86 करोड़ रही। हॉब्स एंड शॉ ने 76 करोड़ का बिजनेस किया, जिसमें द रॉक के साथ रोमन रेंस भी दिखाई दिए थे। इसके अलावा जुमान्जी द नेक्स्ट लेवल ने 63 करोड़ का, तथा जुमान्जी वेलकम टू द जंगल ने 52 करोड़ का बिजनेस किया। रॉक की फिल्म स्काईस्क्रैपर ने 8.5 करोड़ का बिजनेस किया। भारत में इनके बहुत मुरीद हैं जिसमें आम जनता से लेकर फिल्मी सितारे भी शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications