जानिए कौन से 3 WWE दिग्गजों ने आजतक WrestleMania को मेन इवेंट नहीं किया है 

WWE के ऐसे सुपरस्टार्स जो कभी भी मेन इवेंट का हिस्सा नहीं थे
WWE के कई बड़े-बड़े स्टार WrestleMania को मेन इवेंट नहीं कर पाए हैं

WWE WrestleMania Main Event: WWE का रेसलमेनिया (WrestleMania) ऐसा शो है जिसके मेन इवेंट में होने का सपना हर कोई देखता है। यहां यह बात बतानी जरूरी है कि सबका सपना सच हो यह संभव नहीं है। इस साल रोमन रेंस (Roman Reigns), कोडी रोड्स (Cody Rhodes), द रॉक (The Rock) और सैथ रॉलिंस साल के सबसे बड़े इवेंट को हेडलाइन करने वाले हैं।

Ad

WWE में ऐसे कई दिग्गज हैं जिन्होंने कंपनी के साथ कई सालों तक काम किया है लेकिन फिर भी वह WrestleMania मेन इवेंट नहीं कर सके हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन नामों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने कभी भी मेन इवेंट नहीं किया है:

#3 WWE दिग्गज गोल्डबर्ग

Ad

WWE दिग्गज गोल्डबर्ग आखिरी बार WrestleMania का हिस्सा साल 2020 में बने थे। यह उनका तीसरा WrestleMania था। वह इस इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड कर रहे थे। इस मैच में उन्हें हार मिली थी। यह मुकाबला पहले रोमन रेंस के खिलाफ होने वाला था लेकिन उन्होंने कोरोना महामारी के चलते खुद को इस इवेंट से दूर कर लिया था।

यहां यह बताना जरूरी है कि गोल्डबर्ग भले ही कंपनी में कई सालों से हैं लेकिन वह कभी भी WrestleMania के मेन इवेंट का हिस्सा नहीं रहे हैं। इसमें वह पल भी शामिल है जहां वह और ब्रॉक लैसनर स्टोरीलाइन का हिस्सा थे। गोल्डबर्ग की उम्र को देखते हुए उनका मेनिया को हेडलाइन करने का सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा।

#2 WWE हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टिरियो

Ad

रे मिस्टिरियो के लिए WrestleMania 22 बेहद खास था। वह इस साल रैंडी ऑर्टन और कर्ट एंगल को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीतने में सफल रहे थे। यह उनके WrestleMania करियर का सबसे शानदार पल था लेकिन यह भी मेन इवेंट का हिस्सा नहीं था। इस मैच के बाद उन्होंने विकी गुरेरो और चावो गुरेरो के साथ जीत का जश्न मनाया था।

वह अबतक कुल कई बार WrestleMania का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा विश्व के सबसे कमाल लूचाडोर ने जब भी WrestleMania में हिस्सा लिया है तो वह मेन इवेंट में शामिल नहीं रहे हैं। WWE Hall of Famer कई यादगार मैचों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन फिर भी वो WrestleMania को हेडलाइन नहीं कर पाए हैं।

#1 WWE सुपरस्टार सीएम पंक

Ad

सीएम पंक WWE के बहुत बड़े स्टार हैं। उन्हें फैंस पसंद करते हैं। वह हमेशा ही फैंस के साथ कनेक्ट बना पाने में सफल रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने कभी भी WrestleMania में मेन इवेंट का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला है। पंक अपने करियर में WrestleMania में कभी भी मेन इवेंट का हिस्सा नहीं रहे हैं।

इस साल ऐसी उम्मीद थी कि शायद वह अपने सूखे को खत्म कर देंगे, लेकिन चोटिस होने के कारण यह सपना इस साल भी पूरा नहीं होने वाला है। पूर्व WWE चैंपियन द्वारा हाल में हुए Raw में यह घोषणा की जा चुकी है कि वह इस प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर वाले मैच में कमेंट्री कर रहे होंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications