AEW में काम कर रहे 3 WWE दिग्गज जिनके नाम Royal Rumble मैच के बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं

WWE
पूर्व WWE सुपरस्टार्स कर चुके हैं बड़े कारनामे (Photo: WWE.com)

Former WWE Stars Big Royal Rumble Match Records: WWE Royal Rumble 2025 अब काफी नजदीक आ गया है। इसका इतिहास बहुत ही तगड़ा रहा है। कई रिकॉर्ड बने और कई टूट गए। हर साल कुछ ना कुछ नई चीज जरूर देखने को मिलती है। इस इवेंट के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। WWE के इस ऐतिहासिक शो में हिस्सा लेने वाले कई सुपरस्टार्स अब अन्य कंपनियों में काम करते हैं, जिनके नाम कुछ खास रिकॉर्ड हैं। खासतौर पर AEW में काम कर रहे मौजूदा रेसलर्स ने खूब कारनामे किए हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन AEW सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनके नाम Royal Rumble के बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं।

Ad

#3 WWE दिग्गज डेनियल ब्रायन ने मेंस Royal Rumble मैच में सबसे लंबा समय बिताया है

Ad

डेनियल ब्रायन ने WWE में लंबे समय तक काम किया था। इस दौरान उन्होंने कई कारनामे किए। मौजूदा समय में वो AEW में ब्रायन डेनियलसन नाम से काम करते हैं। वहां पर भी उन्होंने अपने कार्य से खूब वाहवाही लूटी है।

साल 2011 में 40-मैन रॉयल रंबल मैच हुआ था। इससे बड़ी बात ये है कि WWE ने एक बार 50-मैन Greatest Royal Rumble मैच का आयोजन भी किया था, जो 27 अप्रैल, 2028 को सऊदी अरब में हुआ। मैच में पहले नंबर पर ब्रायन ने एंट्री की थी और वो 76 मिनट 5 सेकेंड तक मैच में रहे थे। मुकाबले में सबसे लंबे समय तक टाइम व्यतीत करने का ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे आगे जाकर शायद कोई नहीं तोड़ पाएगा।

#2 पूर्व WWE स्टार क्रिस जैरिको ने भी Royal Rumble मैच में किया है कारनामा

Ad

पूर्व WWE चैंपियन क्रिस जैरिको के नाम भी Royal Rumble मैच का अनोखा रिकॉर्ड है। उन्होंने मेंस रंबल मैच के इतिहास में टोटल सबसे लंबा समय व्यतीत किया है। उन्होंने 11 रंबल मैचों में चार घंटे, 59 मिनट और 33 सेकेंड बिताए हैं।

वैसे जैरिको द्वारा बनाया गया ये रिकॉर्ड बहुत खास है क्योंकि वो करीब एक दशक से अधिक समय से रंबल मैच में शामिल नहीं हुए हैं। अगर वो WWE के साथ बने रहते तो फिर ये रिकॉर्ड और दमदार हो सकता था। जैरिको पिछले कुछ सालों से AEW में जबरदस्त काम कर रहे हैं।

#1 WWE दिग्गज ऐज ने साल 2021 में जीता था Royal Rumble मैच

Ad

WWE दिग्गज ऐज का भी रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। मौजूदा समय में वो AEW में एडम कोपलैंड नाम से काम कर रहे हैं। रॉयल रंबल मैच का एक खास रिकॉर्ड ऐज के नाम भी है। उनका भी प्रदर्शन हमेशा इस बड़े मुकाबले में शानदार रहा।

कुछ ही स्टार्स रंबल मैच में पहले नंबर पर एंट्री करने के बाद विजेता बन चुके हैं। साल 2021 में ऐज ये मुकाम हासिल करने वाले हालिया स्टार हैं। इस रिकॉर्ड को पाने वाले वो सबसे उम्रदराज सुपरस्टार हैं। इससे पहले शॉन माइकल्स और क्रिस बेनोईट ने क्रमश: 1995 और 2004 में ये कारनामा किया था।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications