WWE SmackDown Superstars wife not doing Wrestling: प्रो-रेसलिंग की दुनिया में WWE काफी बड़ा नाम है। कोई भी प्रो-रेसलिंग कंपनी इसके आस-पास नज़र नहीं आती है। दशकों से यहां फैंस को कई बड़े सुपरस्टार्स देखने को मिले हैं जिन्होंने कंपनी में अपार सफलता हासिल कर पूरी दुनिया में अपना एक अलग नाम बनाया है। कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो लंबे समय तक कंपनी का हिस्सा रह चुके हैं या फिर अभी भी हैं।इस दौरान सुपरस्टार्स के कंपनी में कई अच्छे दोस्त बन भी जाते हैं उनमें फीमेल सुपरस्टार्स भी शामिल होती हैं। कई बार उनकी ये दोस्ती प्यार में बदल जाती हैं और फिर वह एक-दूसरे के जीवनसाथी बन जाते हैं। हालांकि कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिनके जीवनसाथी न तो WWE से हैं और न ही किसी रेसलिंग कंपनी से।इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे उन 3 SmackDown सुपरस्टार्स के बारे में जिनकी पत्नियां दूसरे प्रोफेशन में हैं।3. पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंसHad to stay on the road for an extra day this week...one more day doesn’t seem like much but when you have these 3 to miss, it feels a lot longer!I can’t wait to see you guys tomorrow!!! ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/K8ei0IlXtF— Kevin (@FightOwensFight) March 3, 2020केविन ओवेंस ने साल 2007 में करीना से शादी की थी। करीना 17 साल से केविन एक पत्नि और मां की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं। इस कपल के एक बेटे और एक बेटी हैं। आपको बता दें करीना न ही रेसलिंग बिजनेस में नहीं है और न ही वो रेसलर हैं। WWE में केविन ओवेंस की गिनती सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार के रूप में होती है। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन अपने WWE करियर में कई धमाकेदार मुकाबले दे चुके हैं। केविन ओवेंस ने NXT से अपने करियर की शुरूआत की और आज वह मेन रोस्टर के प्रमुख सुपरस्टार हैं। ओवेंस Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं।2. पूर्व WWE चैंपियन AJ Stylesएजे स्टाइल्स WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। रोमन रेंस, जॉन सीना, सैथ रॉलिंस, द अंडरटेकर, रैंडी ऑर्टन, ऐज समेत कई दिग्गजों के साथ रिंग शेयर कर चुके स्टाइल्स ने सभी को अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया है। उनके निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने साल 2000 में वेंडी जोन्स से शादी की। इस जोड़ी के तीन बेटे और एक बेटी हैं। एजे स्टाइल्स जहां रेसलिंग के दुनिया के एक बड़े स्टार हैं तो वहीं उनकी पत्नी का रेसलिंग से कोई नाता नहीं है और वो एक स्कूल टीचर हैं।1. WWE दिग्गज रोमन रेंसWWE के टॉप सुपरस्टार रोमन रेंस ने गैलिना जोएल बेकर से शादी की है। गैलिना के बारे में कुछ भी बताने से पहले हम यह कहना चाहेंगे कि गैलिना हमेशा से रोमन रेंस के अच्छे और बुरे समय में उनके साथ खड़ी रही हैं। रोमन के लिए शायद इससे बड़ी बात नहीं हो सकती है कि उनकी पत्नी हर परिस्थिति में उनका साथ देती हैं। मां बनने के बाद भी गैलिना फिटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं और इसका सबूत उनकी परफेक्ट बॉडी देखकर लगता है। खैर गैलिना के लिए यह बड़ी बात नहीं है क्योंकि वह खुद प्रोफेशन से मॉडल हैं।