Stars Can Get Eliminated Less Than 5 Seconds: WWE Royal Rumble 2025 के आयोजन का समय अब काफी नजदीक आ गया है। मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns), जॉन सीना, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस जैसे बड़े स्टार अपनी एंट्री का ऐलान कर चुके हैं। हर साल कुछ स्टार्स इस मुकाबले में अपनी छाप छोड़ने से चूक जाते हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो रिंग में कम समय तक रहने का आनंद लेते हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो 2025 के Royal Rumble मैच में 5 सेकेंड से भी कम समय में एलिमिनेट होकर चौंका सकते हैं।#3 2025 के Royal Rumble मैच में WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो हो सकते हैं जल्दी बाहरपिछले साल रॉयल रंबल मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने ब्रॉन ब्रेकर को एलिमिनेट किया था। इसके बाद उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं। मिस्टीरियो के लिए पिछले कुछ साल कंपनी में अच्छे रहे हैं। हील के रूप में उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। उनकी शानदार किस्मत आगामी रंबल मैच में खत्म हो सकती है। डॉमिनिक को इस मुकाबले को जीतने के लिए फेवरेट के तौर पर नहीं देखा जा रहा है। इसके बजाए WWE उन्हें कॉमेडी भूमिका के लिए बुक कर सकता है। मिस्टीरियो मुकाबले में 5 सेकेंड के भीतर एलिमिनेट हो सकते हैं। ये काम डेमियन प्रीस्ट द्वारा किया जा सकता है। #2 मौजूदा WWE विमेंस यूएस चैंपियन को लग सकता है झटका View this post on Instagram Instagram Postसाल 2023 में हुए विमेंस रॉयल रंबल मैच में चेल्सी ग्रीन को रिया रिप्ली ने 5 सेकेंड में एलिमिनेट कर चौंका दिया था। ग्रीन को मोमेंट बनाना काफी पसंद है। आगामी रंबल मैच में वो एक और पल खास अंदाज में बना सकती हैं। ग्रीन के पास विमेंस यूएस चैंपियनशिप है तो उन्हें रंबल मैच जीतने की ज्यादा परवाह नहीं होगी। ट्रिपल एच उन्हें इस बार पांच सेकेंड के भीतर एलिमिनेट होने के लिए बुक कर सकते हैं। पाइपर निवेन उन्हें गलती से बाहर कर सकती हैं। ये बहुत ही खास पल होगा।#1 WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन की हो सकती है अलग भूमिका View this post on Instagram Instagram Postकोफी किंग्सटन बहुत लंबे समय से WWE में काम कर रहे हैं। रॉयल रंबल मैच में हमेशा उनका कोई ना कोई कारनामा जरूर रहता है। अनोखे तरीके से वो एलिमिनेट होने से बचते हैं। उनकी वीडियो काफी वायरल होती हैं। इस साल रंबल मैच में उनकी बुकिंग भी चौंकाने वाली की जा सकती है। कोफी 5 सेकेंड से भी कम समय में एलिमिनेट हो सकते हैं। इसके जरिए वो इस बार लाइमलाइट में आ सकते हैं। देखना होगा कि कोफी क्या कमाल करते हुए नज़र आएंगे।