World Heavyweight Championship: WWE की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप साल 2024 में अभी तक दो बार बदल चुकी है। रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 नाईट 2 में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने अपने टाइटल को ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के खिलाफ डिफेंड किया था। मैकइंटायर ने रॉलिंस को हराकर टाइटल अपने नाम किया।ड्रू के पास ये टाइटल ज्यादा देर तक नहीं रह पाया क्योंकि डेमियन प्रीस्ट ने उनके ऊपर Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन कर दिया था। अब वो कंपनी के नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। प्रीस्ट अब कुछ समय बाद अपने टाइटल को जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। रॉलिंस 316 दिन तक चैंपियन रहे थे। प्रीस्ट का टाइटल रन अभी शुरू हुआ है।साल 2024 खत्म होने में अभी लंबा समय बचा है। इसका मतलब है कि आने वाले कुछ महीनों में फैंस को नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स के ऊपर नज़र डालेंगे जो साल 2024 में सभी को चौंकाकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम कर सकते हैं।#3 WWE दिग्गज सीएम पंक View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक ने रेसलिंग की दुनिया में कितना नाम कमाया है ये सभी जानते हैं। प्लान के मुताबिक WrestleMania XL में सैथ रॉलिंस अपने टाइटल को सीएम पंक के खिलाफ डिफेंड करने वाले थे लेकिन मेंस Royal Rumble 2024 मैच के दौरान पंक को चोट लग गई थी। इस वजह से कंपनी को प्लान में बदलाव करना पड़ा था।पंक इस समय चोटिल हैं। अब अगर पंक फिट होकर रिंग में वापसी करेंगे तो फिर उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतते देखना काफी चौंकाने वाला पल रहेगा। हालांकि, उनकी स्टार पावर से पता चलता है कि उनके लिए वर्ल्ड टाइटल अपने नाम करना कोई बड़ी बात नहीं होगी।#2 पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर View this post on Instagram Instagram Postफिन बैलर भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं। आने वाले कुछ महीनों में अगर वो चैंपियन बन गए तो फिर ये भी फैंस के लिए चौंकाने वाली बात होगी। फिन बैलर को यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए आठ साल हो गए हैं। तब से लेकर अभी तक उनका करियर मेन रोस्टर में ज्यादा खास नहीं रहा है। यूनिवर्सल चैंपियन भी वो सिर्फ एक दिन के लिए रहे थे।जजमेंट डे में रहकर बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने अभी तक अच्छा काम किया है। दोनों ने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप भी हासिल की थी। क्या होगा अगर फ्यूचर में प्रीस्ट को बैलर धोखा दे दें? वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की वजह से दोनों के बीच दरार आ सकती है, जिसकी वजह से दोनों का आगे मुकाबला देखने को मिल सकता है।लंबे समय से कहा जा रहा है कि डेमियन बहुत जल्द जजमेंट डे से अलग हो जाएंगे। बैलर के धोखे की वजह से प्रीस्ट ग्रुप से बाहर आकर फेस का काम कर सकते हैं। इसके बाद बैलर और उनकी राइवलरी देखने को मिल सकती है। यहां से फिन नए चैंपियन बन सकते हैं।#1 WWE सुपरस्टार जे उसो View this post on Instagram Instagram PostRaw के लेटेस्ट एपिसोड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच हुआ था। इस मैच में ड्रू मैकइंटायर, जे उसो, ब्रॉन्सन रीड और रिकोशे ने हिस्सा लिया था। ये मुकाबला अंत में जे उसो ने जीता। अब उनके पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का मौका होगा।प्रीस्ट के लिए ये बहुत ही चौंकाने वाला पल होगा कि वह अपने टाइटल रन की शुरूआत में ही जे उसो से हार जाएं। आप सभी को पता है कि WWE में कुछ भी हो सकता है। जे उसो ने पिछले साल वन-ऑन-वन मुकाबले में रोमन रेंस को टक्कर देकर सभी को प्रभावित किया था। इसके बाद ही उन्हें 'मेन इवेंट' निकनेम मिला। WrestleMania 40 में भी जे ने जिमी उसो के ऊपर बड़ी जीत हासिल की थी। डेमियन और जे उसो के बीच होने वाले आगामी मैच में ड्रू मैकइंटायर, जिमी उसो और सोलो सिकोआ की दखलअंदाजी देखने को मिल सकती है। एक बात तो तय है कि इस साल कभी भी जे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनकर सभी को चौंका सकते हैं।