समरस्लैम 2020 के लिए स्टेज तैयार हो चुका है। WWE के साथ सुपरस्टार्स ने भी इस शो के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। फैंस जल्द ही इस धमाकेदार शो के गवाह बनने वाले हैं। समरस्लैम पीपीवी में WWE ने कुल 8 मुकाबले बुक किए हैं जिनमें से 6 टाइटल मैच हैं।ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam 2020- शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणीशो में फैंस को सैथ रॉलिंस बनाम डॉमिनिक, ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन, साशा बैंक्स बनाम असुका, ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम द फीन्ड समेत कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे। फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इस शो का इंतजार है। View this post on Instagram Whole new monster. #BraunStrowman #SmackDown A post shared by WWE (@wwe) on Aug 14, 2020 at 8:14pm PDTसमरस्लैम पीपीवी का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे इस शो के लिए अफवाहें और ज्यादा शुरू हो गई हैं। शो में होने वाले मुकाबलों के नतीजों से लेकर नए चैंपियन और सरप्राइज़ एंट्री को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं।इस ऑर्टिकल में हम बात करेंगे उन बड़ी अफवाहों की जो समरस्लैम के शो को लेकर चल रही हैं। यह अफवाहें आपको जरूर जाननी चाहिए। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र समरस्लैम 2020 के शो की 3 बड़ी अफवाहों पर।3. WWE समरस्लैम 2020 के बाद WWE एमवे सेंटर में कब तक है ?Footage from inside the Amway Center in Orlando, where WWE is working on its newest creation, the ThunderDome pic.twitter.com/WBx8Xx3U8a— Justin Barrasso (@JustinBarrasso) August 19, 2020समरस्लैम 2020 का शो फ्लोरिडा में एमवे सेंटर होने वाला है, साथ ही स्मैकडाउन का इस हफ्ते का शो भी यहीं से लाइव होगा। इस वजह से समरस्लैम काफी ज्यादा खास रहने वाला है। इसके अलावा अगले कुछ महीनों तक यहां रॉ और स्मैकडाउन के शो लाइव होंगे। View this post on Instagram Fans from around the world will have a virtual seat in the #WWEThunderDome this Friday on #SmackDown! A post shared by WWE (@wwe) on Aug 18, 2020 at 7:55pm PDTSpecSports 360 के जॉन अल्बा के मुताबिक एमवे सेंटर में किसी फैंस को आने की इजाजत नहीं होगी और 30 अक्टूबर तक WWE के शो यहां से लाइव होंगे। इसके बाद ही WWE को एरीना में जाने की और फैंस को शो में बुलाने की इजाजत मिल सकती है।ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो WWE को SummerSlam 2020 में डॉमिनिक के डेब्यू में नहीं करनी चाहिए